UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

UP Weather Update: लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग गरज के साथ बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है. मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2022 9:00 AM
an image

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीत तीन दिनों से मानसून मेहरबान है. सिर्फ लखनऊ ही नहीं प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग गरज के साथ बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है..

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, प्रयागराज में आज यानी 23 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने मथुरा, आगरा और बिजनौर में बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में तेज बारिश की संभावना है, यहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 23 जुलाई तक उत्तर प्रदेश (UP Rain) के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain in UP) की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, बिजनौर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ समेत यूपी के कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है.

यूपी में पिछले एक महीने में 20 फीसदी भी बारिश नहीं हुई है. यही वजह है कि यूपी के किसान काफी परेशान हैं. खास तौर पर वो किसान जो धान की खेती करते हैं. धान को ज्यादा पानी की जरूरत होती है लेकिन बारिश ना होने से धान की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है. पूर्वांचल के इलाकों में 35 फीसदी से भी कम बारिश दर्ज की गई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश जुलाई के शुरूआत में हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है. बीते दो दिन से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में छाए बादल और बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version