UP Weather Update: यूपी में भारी बारिश से हाहाकार, 27 की मौत, लखनऊ-गाजियाबाद समेत कई जिलों में स्कूल बंद

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बीते पांच दिनों से बारिश आफत बनकर बरस रही है. ऐसे में जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है. बारिश से हुए हादसों में 27 लोगों की मौत हो गई. बारिश के कारण लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गये हैं.

By Sohit Kumar | October 10, 2022 8:42 AM
an image

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में लौटते मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. पिछले पांच दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण अधिकतर जिनों में धान की फसल बर्बाद हो चुकी है. इसके अलावा जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है. इस बीच बीते 24 घंटों में अलग-अलग जिलों में बारिश से हुए हादसों में 27 लोगों की मौत हो गई. बारिश के कारण लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों में आज, सोमवार तक छुट्टी कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर यूपी के 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे झांसी, जालौन, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़ गाजियाबाद और मेरठ में भारी बारिश की आशंका है.

मौसम विभाग के अनुसार, एक से नौ अक्टूबर तक पूरे राज्य में सामान्य (15.4 मिलीमीटर) से भारी बारिश (92.3 मिलीमीटर) दर्ज की गई है. अभी चार-पांच दिन इसी तरह की बारिश का पूर्वानुमान है. प्रसाशन ने भारी बारिश के कारण लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई जिलों में 12वीं तक के स्कूल आज बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा बरेली, आगरा और बुलंदशहर में 12 वीं तक के स्कूलों में सोमवार और मंगलवार तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया है.

अलीगढ़ में 7 अक्टूबर की शाम से शुरू हुई बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई है. लगातार पिछले 24 घंटे से बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है. भारी बारिश से अलीगढ़ का शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र, दोनों जलमग्न हो गए हैं. शहर की पॉश कॉलोनियों में भी जलभराव लगातार बढ़ रहा है. भारी बारिश की सबसे ज्यादा मार ग्रामीण क्षेत्रों में है, खड़ी हुई फसलें बारिश से बर्बाद हो गई हैं.

अलीगढ़ के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह के आदेशानुसार लगातार रुक-रुक कर हो रही अत्यधिक बरसात के कारण अलीगढ़ में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक समस्त बोर्ड के विद्यालयों को 10 से 11 अक्टूबर तक का अवकाश घोषित किया है. डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने डीआईओएस एवं बीएसए को आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां ग़ाज़ियाबाद न्यूज़ (Ghaziabad News) , ग़ाज़ियाबाद हिंदी समाचार (Ghaziabad News in Hindi), ताज़ा ग़ाज़ियाबाद समाचार (Latest Ghaziabad Samachar), ग़ाज़ियाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ghaziabad Politics News), ग़ाज़ियाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Ghaziabad Education News), ग़ाज़ियाबाद मौसम न्यूज़ (Ghaziabad Weather News) और ग़ाज़ियाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version