Maharajganj News: जिले में बारिश न होने से किसानों के प्राण सूख रहे हैं. किवदंतियां है कि किसी व्यक्ति के ऊपर कीचड़ फेंकने से या उससे नहलाने से इंद्र देव खुश होते है और खुश होकर बारिश कराते हैं. नगर के पीपरदेउरा की महिलाओं ने सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को कीचड़ से नहलाया.महिलाओं ने कहा कि अब इंद्र भगवान खुश होंगे और बारिश होगी. सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि भीषण गर्मी के साथ-साथ किसान भी परेशान है. हमारी पुरानी परम्परा रही है की कीचड़ से किसी को नहला दो इंद्र भगवान खुश हो जायेंगे और बारिश होगी.
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव