Mission Rojgar UP: ITI लखनऊ में 16 सितंबर को लगेगा महिला स्पेशल रोजगार मेला

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत 16 सितंबर को आईटीआई लखनऊ में महिला स्पेशल रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक व इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक विशेषज्ञता वाले अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 6:37 AM
feature

Lucknow: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना (CM Mission Rojgar) के तहत 16 सितंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अलीगंज लखनऊ में महिला स्पेशल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड सुमेरपुर, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश शामिल होगी.

आईटीआई अलीगंज के नोडल प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि यह रोजगार मेला केवल महिलाओं के लिए हैं. जिसमें राजकीय आईटीआई अथवा निजी आईटीआई से फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक व इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक से वर्ष 2015 से 2021 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हों, वे महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकती है. यह नौकरी स्थायी होगी.

ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 16 सितंबर को सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में अपने साथ दो प्रति बायोडाटा, उसके साथ शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता की फोटो कॉपी,आधार कार्ड की फोटो कॉपी के शामिल हो सकती हैं. आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 20 व अधिकतम 30 वर्ष होगी. पदों की संख्या 100 है. इसमें वेतन लगभग 1.57 लाख रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version