अयोध्या के भव्य स्वरूप को लेकर तेजी से चल रहा काम, चौड़ीकरण परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, इनका होगा कायाकल्प

अयोध्या में रामपथ, राम जन्मभूमि पथ तथा भक्ति पथ आने वाले समय में नये रंग रूप में लोगों के सामने होगा. इससे जहां रामनगरी की शोभा में इजाफा होगा, वहीं यहां दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहद सुविधा मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2022 9:46 PM
an image

Lucknow: अयोध्या को भव्य स्वरूप प्रदान करने और यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रमुख संपर्क मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण परियोजना को लेकर का काम तेज गति से जारी है.

इन स्थानों का किया जा रहा विकास

रामनगरी में रामपथ (सहादतगंज से नया घाट) राम जन्मभूमि पथ (सुग्रीव किला से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक) तथा भक्ति पथ (शृंगार घाट से राम जन्मभूमि पर तक) आने वाले समय में नये रंग रूप में लोगों के सामने होगा. इससे जहां रामनगरी की शोभा में इजाफा होगा, वहीं यहां दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहद सुविधा मिलेगी.वह बेहद सुविधाजनक तरीके से इन स्थानों पर आ सकेंगे.

600 बैनामों के बाद खातों में भेजी जा रही धनराशि

मंडल आयुक्त गौरव दयाल और जिलाधिकारी नितीश कुमार के मुताबिक रामपथ (सहादतगंज से नया घाट) के चौड़ीकरण के लिए अब तक 600 बैनामे हो चुके हैं. इसमें 554 बैनामों में शामिल 788 व्यक्तियों को 41.32 करोड़ रुपये भूमि का प्रतिकर उनके खाते में दिया जा चुका है. इससे प्रभावित 1625 दुकानदारों और अन्य लोगों को 26.51 करोड़ रुपये की धनराशि उनके खाते में प्रदान की जा चुकी है.

सर्वे कार्य के लिए लगाई गई 10 टीमें

इस प्रकार सहादतगंज से नया घाट तक चौड़ीकरण मार्ग के निर्माण में प्रतिकर एवं पुनर्वासन हेतु संबंधित दुकानदारों-भू स्वामियों के खाते में कुल 67.83 करोड़ रुपये भेजी जा चुकी है. राम पथ के निर्माण संबंधी कार्यों को तेज गति से किए जाने के मद्देनजर पूरे मार्ग में जेई, लेखपालों व तहसीलदार की 10 टीमें सर्वे कार्य के लिए लगाई गई हैं. टीमों को कोऑर्डिनेट करने के लिए पांच एसडीएम व तीन एडीएम भी लगाए गए हैं. पूरे मार्ग में तीव्र गति से मार्ग के निर्माण संबंधी कार्य किए जा रहे हैं.

Also Read: कोरोना काल में दिवंगत 53 पत्रकारों के परिजनों को मिला CM योगी का साथ, 5.30 करोड़ के दिए चेक, ये घोषणा की..
फसाड डिजाइनिंग को लेकर दी जा रही जानकारी

इसी के साथ ही अयोध्या विकास प्राधिकरण की पांच टीमें फसाड डिजाइनिंग का प्रारूप भू स्वामियों एवं दुकानदारों को दे रही हैं. उन्हें निर्धारित फसाड के अनुरूप दुकानों एवं भवनों का निर्माण करने के लिए समझाया जा रहा है. पूरे मार्ग में प्रभावित भूस्वामियों व दुकानदारों की सहमति के आधार पर तोड़फोड़ का कार्य तेज गति से किया जा रहा है, जिससे इसे तय समय पर पूरा किया जा सके. इसके साथ ही विभिन्न दुकानदारों एवं भू स्वामियों ने अपने अपने भवनों का निर्माण निर्धारित फसाड डिजाइन के अनुरूप प्रारंभ भी कर दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version