Etah News: सीने पर योगी आदित्यनाथ के टैटू वाला यामीन फिर आया चर्चा में, जानें क्‍यों भेजा गया जेल?

एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत निवासी युवक यामीन सिद्दीकी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐसा प्रशंसक है कि उसने अपने सीने पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा लिया. जून महीने में ही यामीन ने भाजपा ज्वाइन की थी. यामीन सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ का प्रचार करता रहता है.

By Ramalingam Sangarasubramanian | July 11, 2022 4:24 PM
an image

Etah News: अपने सीने पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवाने वाला युवक फिर चर्चा में आ गया है. पुलिस ने योगी आदित्यनाथ के इस प्रशंसक को कोर्ट ने शांति भंग के आरोप में जेल भेज दिया.

यामीन ने सीने पर गुदवाया योगी का टैटू

एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत निवासी युवक यामीन सिद्दीकी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐसा प्रशंसक है कि उसने अपने सीने पर योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवा लिया. जून महीने में ही यामीन ने भाजपा ज्वाइन की थी. यामीन सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ का प्रचार करता रहता है. यामीन चर्चा में बना रहता है. यामीन सिद्दीकी पुलिस थाने में शिकायत करने गया कि रविवार को ईदगाह पर जब नमाज पढ़कर लौट रहा था, तो 2 लोगों ने उसे घेर लिया. योगी आदित्यनाथ का प्रशंसक बनने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामले की जांच की, तो मामला उल्टा ही पड़ गया. यामीन स्वयं मामले में दोषी पाया गया. कोर्ट ने यामीन को शांति भंग के आरोप में जेल भेज दिया. यामीन ने मामले के बारे में शिकायत योगी आदित्यनाथ व अन्य अधिकारियों को ट्वीट भी किया. मामले में उल्टा खुद को फंसाने पर यामीन ने पुलिस की शिकायत योगी आदित्यनाथ से मिलकर करने की बात कही.

Also Read: एटा के यामीन सिद्दीकी ने सीने पर गुदवाई CM योगी आद‍ित्‍यनाथ की तस्‍वीर, पहले थे SP प्रमुख अख‍िलेश के फैन

रिपोर्ट : चमन शर्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version