सपा प्रत्याशी को हराकर दर्ज की जीत
पुलिस नौकरी से वीआरएस लेकर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले असीम अरूण को पहली बार में ही योगी कैबिनेट में जगह मिल गई. विधानसभा चुनाव 2022 में पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे पूर्व आईपीएस असीम अरुण को भी योगी कैबिनेट में जगह मिली है. उन्होंने मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली है. उन्होंने कन्नौज सदर सीट से सपा के अनिल दोहरे को छह हजार वोट के अंतर से हराया, जिसका गिफ्ट उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्री बनाकर दिया है.
असीम अरुण का पॉलिटिकल करियर
असीम अरुण ने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से पहले वह उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे. बहरहाल, भाजपा ने उन्हें कन्नौज सदर सीट से टिकट दिया है वह पहली बार चुनाव लड़े और ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
असीम अरुण की कुल प्रॉपर्टी
आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, असीम अरुण ने 45.66 लाख रुपये की चल संपत्ति, जबकि 1.52 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति की घोषणा की है. असीम अरुण मूलरूप से ठठिया के खैरनगर के रहने वाले हैं.
Also Read: Yogi 2.0 Cabinet: योगी कैबिनेट में अनिल राजभर का दबदबा कायम, UP सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी
1994 बैच के आईपीएस हैं असीम अरुण
बदायूं में जन्में असीम अरुण की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के सेंट फ्रासिंस कॉलेज में हुई थी. आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया, जहां बीएससी की पढ़ाई पूरी की. असीम अरुण 1994 बैच के आईपीएस हैं. उनके पिता स्व. श्रीराम अरुण भी आईपीएस रह चुके थे. असीम अरूण की पत्नी ज्योत्सना है जोकि पेशे से लेखिका, अधिवक्ता और रेडियो कलाकार हैं.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी