आज टूट जाएगा 37 साल पुराना रिकॉर्ड
दरअसल, उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन की तैयारी पूरी हो चुकी है. कुछ ही देर में योगी आदित्यनाथ 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक बार फिर प्रदेश के सीएम बनने जा रहे हैं. बीजेपी इस मौके को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर चुकी है. योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में संविधान की शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है.
पीएम नरेंद्र मोदी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल
पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इनके अलावा केंद्रीय कैबिनेट से लेकर बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. इनमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद एसएस चौहान, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, मणिपुर के बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर, त्रिपुरा के बिप्लब देब, गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत भी शामिल हैं.
Also Read: Yogi 2.0: योगी के ‘शपथ ग्रहण समारोह’ में आज साधु-संतों का लगेगा मेला, काशी के विद्वान भी बनेंगे साक्षी
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस भव्य एवं दिव्य शपथ ग्रहण समारोह को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह बीजेपी के सभी सांसद और विधायक समेत विभिन्न प्रदेशों के स्टार प्रचारक और बड़ी हस्तियों का पहुंचना शुरू हो चुका है. इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा विपक्षी पार्टियों के भी बड़े नेताओं को शपथ ग्रहण में बुलाया गया है.