कुशीनगर में युवक ने पत्नी और दो बच्चों को पेट्रोल छिड़क कर जलाया, पत्नी की मौत, बच्चे गंभीर

फर्द मुंडेरा गांव का रामसमुझ मजदूरी करता है. वह अपने परिवार के साथ एक कमरे के मकान में रहता है. तीन दिन पहले रामसमुझ का पत्नी सुभावती देवी (32) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर रामसमुझ ने पत्नी से मारपीट की और कहीं चला गया. बृहस्पतिवार की रात करीब 12 बजे कहीं से लौटा.

By संवाद न्यूज | June 24, 2022 11:49 AM
feature

Kushinagar News: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव फर्द मुंडेरा में बृहस्पतिवार की रात युवक ने पत्नी और दो बच्चों को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. घटना में महिला की मौत हो गई. बच्चों की हालत गंभीर है.

किसी तरह से आग बुझाई गई

फर्द मुंडेरा गांव का रामसमुझ मजदूरी करता है. वह अपने परिवार के साथ एक कमरे के मकान में रहता है. तीन दिन पहले रामसमुझ का पत्नी सुभावती देवी (32) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी बात को लेकर रामसमुझ ने पत्नी से मारपीट की और कहीं चला गया. बृहस्पतिवार की रात करीब 12:00 बजे कहीं से लौटा. अपने साथ में गैलन में पेट्रोल लेकर आया. कमरे में सो रही पत्नी सुभावती देवी, दोनों बच्चों बड़ी बेटी मुस्कान (10) और बेटा करण (4) पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और कहीं भाग गया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. किसी तरह से आग बुझाई गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची. महिला और उसके बच्चों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

खबर अपडेट की जा रही है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version