बहस के बाद की गई तीन राउंड हवाई फायरिंग
जब पुलिस ने युवकों को कार घुसाने से सख्ती से मना किया और उन्हें वापस लौटने को कहा, तो उन्होंने गाड़ी मोड़ ली. लेकिन यह महज एक दिखावा निकला. कुछ दूरी पर जाकर दोनों युवकों ने अचानक तीन राउंड हवाई फायरिंग की. गोलियों की गूंज से पार्किंग क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद युवक कार से तेजी से भाग निकले. पुलिस इस अप्रत्याशित हरकत से हैरान रह गई और तुरंत वायरलेस पर घटना की सूचना प्रसारित की.
पर्यटकों और स्थानीय लोगों में मची अफरा-तफरी
ताजमहल देश-विदेश के पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण है. ऐसे में अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर वहां मौजूद सैकड़ों पर्यटक और स्थानीय लोग दहशत में आ गए. कुछ लोग जमीन पर लेट गए तो कुछ इधर-उधर भागने लगे. मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पूरे इलाके को खाली करवाया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया.
सीसीटीवी फुटेज से तलाश तेज
पुलिस ने ताज परिसर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अर्टिगा कार की पहचान की है. कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया है, जो मथुरा से रजिस्टर्ड है. अब संबंधित थानों के जरिए आरोपी युवकों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अफसर बोले – जल्द होगी गिरफ्तारी, सुरक्षा को नहीं होने देंगे कमजोर
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने स्पष्ट किया कि ताजमहल एक अति संवेदनशील स्थल है, और वहां इस प्रकार की घटना बेहद गंभीर है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है और टीमें दबिश दे रही हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को जल्द ही कानून के कठघरे में लाया जाएगा.
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना के बाद एक बार फिर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. प्रतिबंधित क्षेत्र में गाड़ी घुसाने और फिर खुलेआम फायरिंग करने जैसी घटना ने पुलिस की सतर्कता पर गंभीर चिंतन खड़ा किया है. हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि अब सुरक्षा और भी कड़ी की जा रही है.