दिनदहाड़े लूटा शोरूम, कारोबारी को मारी गोली, चार दिन बाद पुलिस ने किया हिसाब बराबर

Agra News: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान वारदात के मुख्य आरोपी को मार गिराया. जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

By Shashank Baranwal | May 6, 2025 9:38 AM
an image

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट और कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान वारदात के मुख्य आरोपी को मार गिराया. जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया था. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

शुक्रवार को हुई थी हत्या

जानकारी के मुताबिक, सिकंदरा थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में अपराधी अमन को गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दरअसल, शुक्रवार को सिकंदरा थाना इलाके में ही स्थित बालाजी ज्वैलर्स में लूट के दौरान कारोबारी विनय चौधरी की को गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं, इस घटना के बाद से ही पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी की छानबीन में जुट गई थी.

यह भी पढ़ें- 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, गरज-चमक के साथ होगी बरसात

यह भी पढ़ें- पहले शादी का झांसा, फिर धर्म बदलने का दबाव, विरोध किया तो भाइयों से कराया गैंगरेप, जानें मामला

लाखों रुपए की हुई ज्वैलरी की लूट

सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया था कि आरोपी अमन अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर दिनदहाड़े बालाजी ज्वैलर्स में लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था. दोनों बदमाशों ने शोरूम में घुसकर लाखों रुपये की ज्वेलरी लूटी और जब शोरूम मालिक विनय चौधरी ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी. यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर छानबीन तेज कर दी थी.

पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी ढेर

हत्याकांड के बाद पुलिस चार दिनों से मुख्य आरोपी अमन की तलाश में जुट गई थी. इस दौरान पुलिस को इनपुट मिला कि अमन सिकंदरा थाना इलाके में छिपा हुआ है. वहीं जैसे ही पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, तो अमन ने फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लग गई, जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी के 3 साथियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

यह भी पढ़ें- 14 IPS का हुआ तबादला, 7 जिलों के बदले कप्तान, वाराणसी IG को सौंपी गृह सचिव की जिम्मेदारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version