दिल्ली से लौटा, वीडियो बनाया और फांसी लगा ली… 22 साल के युवक ने मरने से पहले ससुराल पर लगाए हैरान कर देने वाले आरोप….

Agra Viral Suicide News: आगरा में 22 वर्षीय युवक गौरव ने ससुराल पक्ष से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले वायरल वीडियो में सास, ससुर, पत्नी समेत कई पर प्रताड़ना के आरोप लगाए और जायदाद से पत्नी को वंचित रखने की अपील की. पुलिस जांच जारी है.

By Abhishek Singh | July 5, 2025 12:37 PM
an image

Agra Viral Suicide News: आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के पवन विहार में हलवाई का काम करने वाले 22 वर्षीय युवक गौरव ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन इस आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने ससुराल वालों और पत्नी पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए. वीडियो में वह टूटे हुए दिल से कहता है कि वह इन लोगों से दुखी होकर यह कदम उठा रहा है, और सरकार से अपील करता है कि उसकी पत्नी को उसकी संपत्ति से कुछ भी न दिया जाए. यह वीडियो घटना के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

शादी के कुछ महीने बाद ही शुरू हो गए थे झगड़े, रिश्तों में आ गया था जहर

गौरव की शादी नवंबर 2024 में हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र की गंगटोई निवासी निशा से हुई थी. शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन जल्द ही पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो गए. गौरव के परिवार वालों का आरोप है कि निशा अक्सर बेवजह झगड़े करती थी और छोटी-छोटी बातों को तूल देती थी. इन झगड़ों की वजह से गौरव मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था. शादी के बाद से ही दोनों के बीच खटास इतनी बढ़ गई कि उनका वैवाहिक जीवन बेहद तनावपूर्ण हो गया.

पत्नी को मायके छोड़कर दिल्ली गया था गौरव, बृहस्पतिवार रात लौटा तो मिला सन्नाटा

1 जुलाई को एक बार फिर झगड़े के बाद गौरव ने निशा को उसके मायके छोड़ दिया और खुद दिल्ली चला गया. वह वहां नौकरी करता था, लेकिन बृहस्पतिवार रात को अचानक वापस आगरा लौट आया. अगले दिन शुक्रवार सुबह जब गौरव के जीजा दिनेश घर पहुंचे, तो उन्होंने दरवाजा बंद पाया और कई बार आवाज लगाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जब किसी तरह दरवाजा खोला गया, तो कमरे में गौरव का शव फंदे से लटका मिला.

‘मेरी बहनों को दें सब कुछ, पत्नी को न मिले कुछ भी’, मरने से पहले कही भावुक बातें

गौरव द्वारा बनाए गए वीडियो में उसने अपने परिवार के प्रति प्यार और ससुराल वालों के प्रति पीड़ा जाहिर की. उसने वीडियो में कहा “मैं अपनी सास, ससुर, पत्नी, उसकी बहन और ताऊ की लड़की की प्रताड़ना से परेशान हूं… मेरी मौत के बाद मेरी बहनों को सब कुछ दिया जाए, लेकिन मेरी पत्नी को कुछ न दिया जाए. उन्होंने मुझ पर झूठे आरोप लगाकर मेरी जिंदगी तबाह कर दी…” यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया.

झूठे आरोप और पुलिस कॉल से और टूट गया युवक

गौरव के जीजा दिनेश के अनुसार, जब निशा अपने मायके पहुंची, तो उसने सादाबाद थाने में गौरव और उसके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत के आधार पर बृहस्पतिवार को एक पुलिसकर्मी ने गौरव को कॉल किया और थाने आने के लिए कहा. पहले से मानसिक तनाव झेल रहे गौरव के लिए यह कॉल आखिरी चोट साबित हुई. वह इतना डर और घुटन महसूस करने लगा कि आत्महत्या करने का फैसला कर लिया.

एसीपी बोले- पत्नी की शिकायत बनी वजह, जांच के बाद होगी कार्रवाई

छत्ता क्षेत्र के एसीपी पियूष कांत राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गौरव की पत्नी ने थाने में शिकायत की थी और उसी के बाद युवक ने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से जो तहरीर दी जाएगी, उस आधार पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. यदि किसी के खिलाफ प्रताड़ना या आत्महत्या के लिए उकसाने के प्रमाण मिलते हैं, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी हुआ ऐसा ही मामला: टीसीएस मैनेजर ने भी लगाया था ससुराल पर आरोप

यह इस साल का दूसरा मामला है जब किसी युवक ने ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या की है और मरने से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया है. 24 फरवरी को टीसीएस कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर ने भी इसी तरह का वीडियो बनाकर खुदकुशी की थी. उस वीडियो में उन्होंने भी पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने पत्नी सहित कई लोगों को जेल भेजा था. उस समय मृतक ने कहा था “मर्दों की भी कोई सुने, हर बार पुरुष ही दोषी नहीं होता.”

तीन बहनों का इकलौता भाई भी अब नहीं रहा, घर में पसरा मातम

गौरव की तीन बहनें हैं और वह घर का इकलौता लड़का था. उसके माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी पिता की 15 साल पहले और मां की 9 साल पहले. अब गौरव की असमय मौत ने बहनों की दुनिया को पूरी तरह हिला दिया है. बहनें बार-बार रोकर यही कह रही हैं “अब किसे भाई कहकर बुलाएंगी…” रिश्तेदारों को उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है. घर में मातम का माहौल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version