UP News : एकदिवसीय दौरे पर आगरा और मथुरा पहुंच रहे मुख्यमंत्री, जानिए कहां कब किस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा और मथुरा में एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर आयोजित चार दिवसीय मेले का उद्घाटन करेंगे. आगरा में लघु उद्योग भारती द्वारा हो रहे महाअधिवेशन में शामिल होंगे.

By Upcontributor | October 11, 2023 11:36 AM
an image

आगरा/मथुरा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर मथुरा और आगरा पहुंच रहे हैं. मथुरा में मुख्यमंत्री एकात्मक मानववाद प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान पर आयोजित चार दिवसीय मेले का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री मथुरा पहुंचेंगे और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भगवान के दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर को आगरा के फतेहाबाद रोड पर होने वाले लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद आगरा खेरिया हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. सीएम योगी हेलीकॉप्टर से सुबह 11:25 पर नगला चंद्रभान में बनाई गए अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म भूमि स्मारक पहुंचेगी. स्मारक भवन में मुख्यमंत्री दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे. इसके बाद वह दीप प्रज्वलन करेंगे. मुख्यमंत्री स्मारक पर 11:50 तक रहेंगे इसके बाद वह 10 मिनट तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों को देखेंगे. और चार दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.मुख्यमंत्री यहां पर किसान संगोष्ठी को भी संबोधित करेंगे और इसके बाद 15 मिनट तक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम योगी का काफिला 2:05 पर श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंचेगा.


अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे

मुख्यमंत्री यहां भगवान श्री कृष्ण के दर्शन व पूजन करेंगे और करीब 20 मिनट तक यहां रहेंगे. इसके बाद वृंदावन में बांके बिहारी जी के दर्शनों के लिए और गोवर्धन परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गोल्फ कार्ट का लोकार्पण करेंगे. पहले चरण में दोनों स्थान पर करीब 30 गोल्फ कार्ट चलाई जाएगी.

मथुरा में करीब 3 घंटे

मथुरा में करीब 3 घंटे रुकने के बाद मुख्यमंत्री 2:35 पर आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे. आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्थित केएनसीसी में होने वाले लघु उद्योग भारती के महाअधिवेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे और उद्यमियों को संबोधित करेंगे. लघु उद्योग भारती द्वारा आगरा में पहली बार प्रदेश भर के लघु उद्योगों का महान अधिवेशन किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के 60 जिलों से करीब 1500 से अधिक उद्यमी शिरकत करेंगे और मुख्यमंत्री से प्रदेश में संचालित लघु उद्योगों की विस्तार विकास एवं नवीन उद्योग की स्थापना पर चर्चा करेंगे.

Also Read: सरकार नहीं, DG VK Anand से है शिक्षकों को दिक्कत, हजारों टीचर ने निदेशालय घेरा तो बैकफुट पर आया शासन, अब ये ..

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version