आगरा/मथुरा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर मथुरा और आगरा पहुंच रहे हैं. मथुरा में मुख्यमंत्री एकात्मक मानववाद प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान पर आयोजित चार दिवसीय मेले का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री मथुरा पहुंचेंगे और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भगवान के दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर को आगरा के फतेहाबाद रोड पर होने वाले लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद आगरा खेरिया हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. सीएम योगी हेलीकॉप्टर से सुबह 11:25 पर नगला चंद्रभान में बनाई गए अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म भूमि स्मारक पहुंचेगी. स्मारक भवन में मुख्यमंत्री दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे. इसके बाद वह दीप प्रज्वलन करेंगे. मुख्यमंत्री स्मारक पर 11:50 तक रहेंगे इसके बाद वह 10 मिनट तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों को देखेंगे. और चार दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.मुख्यमंत्री यहां पर किसान संगोष्ठी को भी संबोधित करेंगे और इसके बाद 15 मिनट तक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम योगी का काफिला 2:05 पर श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंचेगा.
संबंधित खबर
और खबरें