ताजमहल के पीछे गंदगी देख क्यों मुंह ढककर भागी विदेशी महिला? वायरल वीडियो ने खोल दी शर्मनाक सच्चाई!

Taj Mahal Viral Video: एक विदेशी महिला पर्यटक ने ताजमहल के पीछे यमुना में गिरते गंदे नाले, प्लास्टिक कचरे और मरे हुए जानवरों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में महिला गंध से परेशान होकर मुंह ढकती और कहती दिख रही है – "दिस इज़ रियल इंडिया".

By Abhishek Singh | July 5, 2025 3:12 PM
an image

Taj Mahal Viral Vedio: पोलैंड से आई एक महिला पर्यटक ने भारत यात्रा के दौरान ताजमहल के पीछे दशहरा घाट पर जो देखा, उसने उसका मन खट्टा कर दिया. 32 सेकेंड के इस वीडियो में वह पालिश भाषा में बात करते हुए न केवल गंदगी की ओर इशारा करती है, बल्कि व्यंग्य के रूप में यह भी कहती है कि “दिस इज़ रियल इंडिया”. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यमुना में एक बड़ा नाला गंदा पानी और कचरा सीधे बहा रहा है. ताजमहल जैसे विश्व धरोहर स्थल के इतने करीब यह बदहाल स्थिति विदेशी पर्यटकों को चौंका रही है.

मुंह ढक कर उबकाई लेती दिखी पर्यटक, नाले से निकलकर साफ जगह की ओर भागी

वीडियो में महिला का चेहरा साफ नहीं दिखता क्योंकि उसने अपने मुंह को कपड़े से ढक रखा है, लेकिन उसकी बॉडी लैंग्वेज से उसकी घिन और असहजता साफ झलक रही है. जैसे ही एक साथी पर्यटक उससे पूछता है कि ताजमहल कहां है, वह घबराकर गंदगी से दूर हटने की कोशिश करती है और उल्टी रोकने के लिए संघर्ष करती नजर आती है. यह दृश्य दर्शकों को झकझोर देने वाला है क्योंकि यमुना में गिरते नाले के पानी में न केवल प्लास्टिक और अन्य गंदगी बह रही है, बल्कि मरे हुए जानवर भी तैरते दिखाई देते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ताजमहल के आसपास का सौंदर्य केवल बाहर से ही है?

सुंदर सूर्यास्त, लेकिन कूड़े के ढेर से!

वीडियो के अंतिम हिस्से में महिला पर्यटक ताजमहल की ओर घूमती नजर आती है. वहां से लिया गया एक क्लोज शॉट सूर्यास्त का है, जो बेहद आकर्षक हो सकता था अगर उस दृश्य के आगे ढेर सारा कचरा न पड़ा होता. वीडियो के टेक्स्ट में लिखा गया है कि “यहां बहुत खूबसूरत सूर्यास्त हो रहा है लेकिन वह कूड़े के ढेर से दिख रहा है. ” यह दृश्य एक गहरी विडंबना को उजागर करता है जहां एक ओर भारत की सांस्कृतिक धरोहर दुनिया को आकर्षित करती है, वहीं दूसरी ओर उसकी उपेक्षा और प्रदूषण वास्तविकता को उजागर कर देते हैं.

पहले भी गूंजा था सवाल: 11 साल की लिसिप्रिया ने उठाई थी आवाज

यह पहली बार नहीं है जब ताजमहल के पीछे की गंदगी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आई हो. वर्ष 2022 में मणिपुर की जलवायु कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगूजुम ने भी इसी घाट की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. तस्वीर में प्लास्टिक कचरे और पॉलिथिन के ढेर के साथ वह एक पोस्टर लिए खड़ी थीं, जिसमें लिखा था “Behind the beauty of Taj Mahal is plastic pollution”. उस पोस्ट को देशभर में सराहना मिली और प्रशासन पर दबाव बना, जिसके चलते नगर निगम को महज 24 घंटे के भीतर सफाई करनी पड़ी थी. लेकिन सवाल वही का वही है क्या सफाई सिर्फ सोशल मीडिया वायरल पोस्ट के बाद ही होगी?

सवाल बरकरार: क्या केवल वायरल वीडियो से ही होगी सफाई?

इस ताजा वीडियो के बाद भी जनता का गुस्सा और चिंता सामने आ रही है. लोग कमेंट कर रहे हैं कि यदि विदेशी पर्यटक यमुना में बहते नालों, मरे हुए जानवरों और बदबू से परेशान हो रहे हैं, तो इससे देश की छवि को कितना नुकसान होता होगा. सुप्रीम कोर्ट पहले ही यमुना की सफाई को लेकर राज्य सरकारों को निर्देश दे चुका है, लेकिन जमीनी हालात में कोई बड़ा सुधार दिखाई नहीं देता. सवाल यही है क्या प्रशासन किसी स्थायी समाधान की ओर बढ़ेगा या फिर अगली कार्रवाई तब होगी जब कोई और विदेशी फिर से वीडियो बनाएगा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version