Mathura News: मथुरा-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा, दो ट्रेलर की टक्कर में तीन लोगों की मौत

दिल्ली मथुरा हाईवे स्थित थाना कोसीकला क्षेत्र में एक ट्रेलर दूसरे छतिग्रस्त ट्रेलर से टकरा गया जिससे 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2021 2:28 PM
an image

मथुरा. दिल्ली-मथुरा हाईवे पर आज सुबह कोसीकला क्षेत्र में ट्रेलर सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, सोमवार सुबह तड़के मथुरा से पलवल की तरफ जा रहे ट्रेलर संख्या आरजे 05 जीबी 8433 जा रहा था. इसी दौरान गुलशन होटल कोटवन के पास ट्रेलर किसी अज्ञात वाहन से टकरा गया, जिसके बाद एनएचएआई के कर्मचारी ट्रेलर को हटाने में जुट गए. इस दौरान हाइवे पर कोहरा भी हो रहा था, तभी पीछे से आ रहा दूसरा ट्रेलर संख्या आरजे 05 जीबी 3451 में पहले से क्षतिग्रस्त हुए ट्रेलर टकरा गया. जिससे पीछे से आ रहे ट्रेलर के चालक सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रेलर में फंसे मृतकों के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना में पप्पू चौधरी व पिंटू पुत्र हरदेव निवासी फतेवा थाना भुसावर भरतपुर के अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई.

हाईवे पर हादसा होने की वजह से रास्ता जाम हो गया, जिसकी वजह से सैकड़ों वाहन जाम में फंसे. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हाईवे अथॉरिटी से क्रेन मंगाकर दोनों ट्रेलर को घटनास्थल से हटाया. इसके बाद जाम को बमुश्किल खुलवाया जा सका.म

Also Read: केशव मौर्य को ‘हिंदुत्व’ पसंद है, पहले मथुरा बाद में टोपी-लुंगी पर बयान, डिप्टी सीएम को विकास नहीं दिख रहा?

रिपोर्ट : राघवेंद्र सिंह गहलोत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version