मथुरा. दिल्ली-मथुरा हाईवे पर आज सुबह कोसीकला क्षेत्र में ट्रेलर सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, सोमवार सुबह तड़के मथुरा से पलवल की तरफ जा रहे ट्रेलर संख्या आरजे 05 जीबी 8433 जा रहा था. इसी दौरान गुलशन होटल कोटवन के पास ट्रेलर किसी अज्ञात वाहन से टकरा गया, जिसके बाद एनएचएआई के कर्मचारी ट्रेलर को हटाने में जुट गए. इस दौरान हाइवे पर कोहरा भी हो रहा था, तभी पीछे से आ रहा दूसरा ट्रेलर संख्या आरजे 05 जीबी 3451 में पहले से क्षतिग्रस्त हुए ट्रेलर टकरा गया. जिससे पीछे से आ रहे ट्रेलर के चालक सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ट्रेलर में फंसे मृतकों के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना में पप्पू चौधरी व पिंटू पुत्र हरदेव निवासी फतेवा थाना भुसावर भरतपुर के अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई.
हाईवे पर हादसा होने की वजह से रास्ता जाम हो गया, जिसकी वजह से सैकड़ों वाहन जाम में फंसे. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हाईवे अथॉरिटी से क्रेन मंगाकर दोनों ट्रेलर को घटनास्थल से हटाया. इसके बाद जाम को बमुश्किल खुलवाया जा सका.म
रिपोर्ट : राघवेंद्र सिंह गहलोत
आगरा पहुंचे CM योगी, रक्षाबंधन से पहले बहनों को देंगे घर का तोहफा, अटलपुरम योजना से करेंगे नई शुरुआत
आगरा में अवैध धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़: विदेशी फंडिंग, ब्रेनवॉशिंग और गैंग की गिरफ्त में कई बड़े चेहरे
UP: मासूम को स्कूटी पर बैठाया, गला दबाया, फिर गाड़ दिया… 80 दिन बाद खुला राज; घर के पास बैठा था ‘कातिल दुकानदार’
रिश्तों का कत्ल: बहू पर गंदी नजर, बेटे की ली जान! आगरा में पिता बना हैवान