यूपी में गुमनाम नहीं रहेंगी रेहड़ी-फड़ की दुकानें, नगर निगम का आदेश- ‘पहचान सार्वजनिक करना अनिवार्य’

UP News: मेयर हेमलता दिवाकर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 10 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें अधिकांश को बोर्ड की मंजूरी मिल गई. इन्हीं प्रस्तावों में से एक रेहड़ी और फड़ की दुकानों का नाम सार्वजनिक करने का प्रस्ताव भी शामिल है.

By Shashank Baranwal | June 10, 2025 10:45 AM
an image

UP News: आगरा नगर निगम सीमा के भीतर रेहड़ी, ठेली और फड़ लगाकर व्यवसाय करने वाले अब गुमनाम नहीं रह सकेंगे. उनकी पहचान सार्वजनिक करना अनिवार्य कर दिया गया है. नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में सोमवार को इस फैसले से जुड़ा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है.

बीजेपी पार्षद की ओर से पेश किया गया प्रस्ताव

मेयर हेमलता दिवाकर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 10 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें अधिकांश को बोर्ड की मंजूरी मिल गई. सबसे अहम प्रस्ताव बीजेपी पार्षद बद्री प्रसाद माहौर की ओर से पेश किया गया, जिसमें रेहड़ी और फड़ विक्रेताओं के लिए पहचान संबंधी बोर्ड लगाना जरूरी बनाने की बात कही गई थी.

यह भी पढ़ें- TGT-PGT अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ी, प्रवेश पत्र नदारद, UPESSC आज ले सकता है बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवन्या की कला को सराहा, भेजी चिट्ठी, कहा- ‘अभिभूत हूं’

पहचान सार्वजनिक करना जरूरी

पार्षद माहौर ने तर्क दिया कि धार्मिक आयोजनों, कांवड़ यात्रा और मेलों के दौरान बड़ी संख्या में अस्थायी दुकानदार खाद्य सामग्री बेचते हैं. आम लोग इनसे सीधे खाद्य पदार्थ खरीदते हैं, लेकिन हाल के दिनों में इनकी कार्यप्रणाली को लेकर कई शिकायतें सामने आई हैं. ऐसे में इनकी पहचान सार्वजनिक करना जरूरी हो गया है.

नगर निकायों ने दिया निर्देश

उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली और लखनऊ जैसे शहरों में यह व्यवस्था पहले से लागू है. वहां नगर निकायों ने सभी फेरीवालों और अस्थायी दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वे अपना नाम और पहचान दर्शाने वाला बोर्ड अपनी दुकान या ठेली पर लगाएं. अब यही मॉडल आगरा में भी लागू किया जाएगा. इस निर्णय से नगर निगम को रेहड़ी और फड़ वालों की निगरानी करने में आसानी होगी, वहीं उपभोक्ताओं को भी अधिक पारदर्शिता मिलेगी.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट प्रतिमा का आज करेंगे अनावरण, जानें मूर्ति की खासियत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version