अब रात में नहीं चलेंगी यूपी रोडवेज की बसें, 8 बजे के बाद सुबह का करना होगा इंतजार

UP Roadways: ISBT प्रभारी महावीर सिंह के अनुसार, रात के समय नोएडा रूट पर सवारी कम मिलती हैं, इसलिए बस सेवा बंद रखी जाती है.

By Shashank Baranwal | May 23, 2025 12:53 PM
an image

UP Roadways: नोएडा की दिशा में रात के सफर की योजना बना रहे आगरा के यात्रियों को अब अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. आगरा ISBT से नोएडा के लिए रात 8 बजे के बाद कोई भी बस परिवहन निगम द्वारा संचालित नहीं की जाती है. यह जानकारी ISBT प्रभारी महावीर सिंह ने दी है.

रात के बाद यात्रियों को हो रही परेशानी

परिवहन निगम द्वारा दिन भर नोएडा और आनंद विहार के लिए लगभग 45 बसें चलाई जाती हैं, जिनमें अन्य डिपो की बसें भी शामिल होती हैं. लेकिन रात 8 बजे के बाद बस सेवा पूरी तरह बंद हो जाती है. अंतिम बस नोएडा डिपो की होती है, जो कई बार रद्द भी कर दी जाती है. इससे यात्रियों को मजबूरी में हरियाणा या अन्य डिपो की बस पकड़कर काले खां बस अड्डे जाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- ‘चार दशक का दर्द, अब सटीक जवाब’- टोक्यो में आतंकवाद पर गरजे बीजेपी सांसद बृजलाल

यह भी पढ़ें- सरकारी ताले भी चोरों के आगे फेल, आंधी आई… और दफ्तर से लाखों की नकदी लेकर चंपत

ISBT प्रशासन का पक्ष

ISBT प्रभारी महावीर सिंह के अनुसार, रात के समय नोएडा रूट पर सवारी कम मिलती हैं, इसलिए बस सेवा बंद रखी जाती है. ऐसे में रात के समय आगरा से नोएडा जाने की योजना बनाने से पहले ISBT के पूछताछ केंद्र से जानकारी अवश्य प्राप्त करें, जिससे किसी असुविधा से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यूपी से रायपुर-दुर्ग तक जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version