व्हाट्सएप पर भेजता था अश्लील वीडियो, महिला मोर्चा ने घर में घुसकर पीटा, देखें Video
Viral Video: आगरा के खंदौली में भाजपा कार्यकर्ता आनंद शर्मा पर महिला पदाधिकारियों को अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगा है. विरोध के बावजूद हरकतें न रोकने पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उसके घर पहुंचकर जमकर पिटाई की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
By Shashank Baranwal | July 15, 2025 9:00 AM
Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा में भाजपा का एक कार्यकर्ता महिला पदाधिकारियों को अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में विवादों में घिर गया है. मामला खंदौली क्षेत्र का है, जहां आनंद शर्मा नामक युवक पर पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
अश्लील वीडियो बनाकर भेजता था युवक
युवक पर आरोप है कि वह बार-बार व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजता था. महिलाओं का दावा है कि चेहरा ढक कर वह खुद ही अश्लील वीडियो बनाता और उन्हें भेजता था.
थप्पड़ और घूंसों से की जमकर पिटाई
शनिवार को महिलाओं का जब सब्र टूट गया, तो भाजपा महिला मोर्चा की दर्जनों कार्यकर्ता आरोपी के घर पहुंचीं और कमरे में घुसकर उसे चप्पलों, थप्पड़ों और घूंसों से जमकर पीटा. करीब दो मिनट की इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
आरोपी के परिजनों ने मांगी माफी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक मैरिज होम चलाता है. मामला थाने नहीं पहुंचा, क्योंकि पीड़ित महिलाओं और आरोपी के परिजनों के बीच समझौता हो गया.
देखें Video
बीजेपी उत्तरप्रदेश आगरा का बूथ अध्यक्ष आनंद शर्मा बीजेपी पार्टी की ही महिला कार्यकर्ताओं को अश्लील वीडियो भेजता था।
महिलाओं के कई बार मना करने के बाद भी बीजेपी का बूथ अध्यक्ष नहीं माना तो महिलाओं ने उसकी चप्पलों से पिटाई की। pic.twitter.com/MwJDQil7gZ
यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .