Viral Video: पैर चबा गया मगरमच्छ, हाथ फाड़ा… फिर भी नहीं डरा युवक, देखें वीडियो

Viral Video: युवक ने बताया कि हमले के दौरान वह बेहद डर गया था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. उसने करीब दो से तीन मिनट तक मगरमच्छ के मुंह पर मुक्के मारे.

By Shashank Baranwal | May 17, 2025 1:13 PM
an image

Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चंबल नदी में नहाते समय एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. यह घटना कैंजरा घाट की बताई जा रही है, जहां गौंसिली गांव का 18 वर्षीय करन सुबह नहाने के लिए गया था.

नहाते समय हुआ हमला

मंगलवार सुबह करीब 9 बजे करन अन्य युवकों के साथ घाट पर नहा रहा था, तभी मगरमच्छ ने उसके सिर और फिर पैर पर हमला कर दिया. करन को गहरे पानी की ओर खींचा गया. मगरमच्छ ने उसका पैर जबड़े में दबोच लिया और मांस का टुकड़ा उखाड़ लिया. इसके बाद हाथ पर भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

2 मिनट तक किया मुकाबला

करन ने बताया कि हमले के दौरान वह बेहद डर गया था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. उसने करीब दो से तीन मिनट तक मगरमच्छ के मुंह पर मुक्के मारे. इससे मगरमच्छ की पकड़ ढीली पड़ी और करन ने हाथ छुड़ाकर छलांग लगाई और बाहर निकल आया.

बहादुरी की सराहना

घटना के बाद परिजन करन को अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज करवाया गया. उसके सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें हैं. करन ने कहा कि उसे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वह बच गया. वह दो बार दौड़ प्रतियोगिता का चैंपियन रह चुका है और इसी शारीरिक फुर्ती ने उसकी जान बचाने में मदद की.

वन विभाग को अलर्ट

स्थानीय लोगों और परिजनों ने करन की बहादुरी की तारीफ की है. प्रशासन ने भी घटना की जानकारी ली है. इलाके में मगरमच्छ की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग को अलर्ट किया गया है.

देखें वायरल वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version