Aligarh News: अलीगढ़ में गंदगी से निपटने की तैयारी, साफ-सफाई के लिए 80 वार्ड में 27 नोडल ऑफिसर तैनात

शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिए थे, जिसको देखते हुए नगर आयुक्त गौरंग राठी ने सभी वार्डों में के लिए नोडल ऑफिसर तैनात कर दिए हैं.

By Contributor | December 2, 2021 6:02 PM
an image

Aligarh News: शहर में बढ़ रही लगातार गंदगी को मद्देनजर जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए नगर नगर निगम ने 80 वार्डों में 27 नोडल ऑफिसर तैनात किए गए हैं. इन सभी के नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं. सभी नोडल ऑफिसर वार्ड के सभासदों के साथ तालमेल बिठाकर सफाई व्यवस्था को अंजाम देंगे.

80 वार्डों में 27 नोडल ऑफिसर तैनात 

नगर निगम ने अपने 80 वार्डों में 27 नोडल ऑफिसर तैनात किए हैं, जो वार्ड के सभासद के साथ तालमेल बिठाकर सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखेंगे. शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिए थे, जिसको देखते हुए नगर आयुक्त गौरंग राठी ने सभी वार्डों में के लिए नोडल ऑफिसर तैनात कर दिए हैं. सफाई से संबंधित किसी भी समस्या के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है, इन नंबरों को सार्वजनिक भी किया गया है.

नोडल ऑफिसर — वार्ड — मोबाइल नंबर 

  • राजकिशोर प्रसाद – (66, 68) – 6396230033

  • ठाकुर प्रसाद सिंह – (35, 36, 39) – 9105053402

  • विनय कुमार राय – (38, 52, 57) – 9105053403

  • अनवर ख्वाजा – (25, 30, 74) – 9105053405

  • अंबरीश वर्मा – (34, 69) – 9450946154

  • राजेंद्र सिंह यादव – (37, 55, 65) – 7906683355

  • निशीथ सिघल – (32, 67, 70) – 7045533967

  • अब्दुल रहीम अंसारी – (14, 15, 28, 75) – 9105053437

  • राकेश चाहर – वार्ड 4-17-19 – 8382053201

  • राजेंद्र प्रसाद – (1, 13, 43) – 6399883870

  • सिफ्ते हैदर – (2, 22, 49) – 9870940596

  • लक्ष्मण प्रसाद सिंह – (18, 23, 48) – 9456210426

  • राजेश जैन – (8, 11, 20) – 9412167038

  • संजय कुमार – (26, 54, 60) – 9634631161

  • अरुण प्रताप सिंह – (29, 76, 77) – 7906090129

  • राजेश गुप्ता – (46, 56, 62) – 9125316188

  • योगराज सिंह – (58, 61, 79) – 9760323975

  • आलोक वर्मा – (44, 47, 63) – 8181998777

  • प्रवीण सिंह – (50, 53, 78) – 9839768888

  • जंग बहादुर सिंह – (21, 33) – 9450216837

  • सूरजपाल सिंह – (71, 72, 73) – 7355933357

  • अशोक भाटी – (40, 59, 64) – 9456927273

  • अतर सिंह – (27-45-51) – 9358260522

  • हेमेंद्र गौतम – (24, 42, 80) – 6396570824

  • रमेश चंद्र मथुरिया – (5-10-12) – 9412733351

  • राकेश टार्जन – (6, 9, 16) – 8923405398

  • ज्ञान मोहन सिंह – (3, 31, 41) – 9410864936

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version