Aligarh News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

सोमवार की सुबह टहलने निकलने ग्रामीणों ने शव देख दूसरों को जानकारी दी. मृतक के परिजनों और पुलिस को भी शव की खबर दी गई. मृतक की शिनाख्त करथला निवासी रघुराज के बेटे यीशु (18) के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2021 7:54 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ में पेड़ से लटके मिले युवक के शव से हंगामा मच गया. बताया जाता है कि अलीगढ़ के थाना इगलास कोतवाली क्षेत्र के करथला गांव के ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता शव देखा. सोमवार की सुबह टहलने निकलने ग्रामीणों ने शव देख दूसरों को जानकारी दी. मृतक के परिजनों और पुलिस को भी शव की खबर दी गई. मृतक की शिनाख्त करथला निवासी रघुराज के बेटे यीशु (18) के रूप में हुई.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में गंगा नदी की सुरक्षा के लिए बना प्राधिकरण, जिलाधिकारी को बनाया गया अध्यक्ष

सोमवार सुबह टहलने निकले ग्रामीणों को गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर यीशु का शव फंदे पर लटका दिखाई दिया. ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए परिजनों को सूचना दी. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, सीओ इगलास भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और शव को पेड़ से उतारा. शव देखकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, ग्रामीण भी 18 साल के यीशु का शव देखकर दुख में डूब गए.

Also Read: अलीगढ़ का सोहेल खान बना डांस दीवाने 3 का रनर अप, सलमान खान ने कहा था- कासिमपुर का सुल्तान

मृतक के पिता रघुराज ने यीशु की हत्या का आरोप लगाया है. उनका आरोप है यीशु के शरीर पर कई चोट के निशान हैं. उसके शरीर पर फफोले पड़े हुए हैं. उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक तरफ मृतक के पिता ने मामले को हत्या करार दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.

(रिपोर्ट: चमन शर्मा, अलीगढ़)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version