Aligarh News: IGNOU में एडमिशन की डेट बढ़ी, 22 नवंबर तक भरे जाएंगे फार्म

इग्नू में जुलाई 2021 सत्र के लिए स्नातकोत्तर, स्नातक, पी.जी. डिप्लोमा एवं डिप्लोमा कार्यक्रमों में अब दाखिले के लिए आगामी 22 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2021 9:03 PM
an image

Aligarh News: इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में एडमिशन लेने की तारीख बढ़ा दी गई है. जुलाई 2021 सत्र के लिए स्नातकोत्तर, स्नातक, पी.जी. डिप्लोमा एवं डिप्लोमा कार्यक्रमों में अब दाखिले के लिए आगामी 22 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है.

ऐसे ले सकते हैं ऑनलाइन एडमिशन

इग्नू के अलीगढ़ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मो. सफदरे आजम ने प्रभात खबर को बताया कि इग्नू के सभी कार्यक्रमों के जनवरी 2022 सत्र के लिए पुनः पंजीकरण भी प्रारम्भ कर दिए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक है. पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए प्रथम व द्वितीय वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं अथवा परिणाम की घोषणा होने का इन्तजार ना करें.

Also Read: Aligarh News: AMU में दीक्षांत समारोह, टाटा संस के चेयरमैन को डीएससी की मानद उपाधि से नवाजा

इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर दिए गये लिंक से अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर फ़ार्म भर सकते हैं.

Also Read: Aligarh News: AMU के मोनोग्राम पर विवाद थमा, रजिस्ट्रार ने जारी किया सर्कुलर, लोगों ने ली राहत की सांस
इग्नू में एससी-एसटी छात्रों को फ्री दाखिला

इग्नू एससी व एसटी छात्रों को कुछ चुनिंदा कार्यक्रमों में नि:शुल्क दाखिला देता है. छात्र ऑनलाइन माध्यम से फार्म जमा कर दाखिला ले सकते हैं।

Also Read: Aligarh News: रेडियोधर्मी कचरे के प्रबंधन पर एएमयू में हुआ विचार मंथन, इन मुद्दों पर की गई चर्चा

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय व ओपन यूनिवर्सिटी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जो सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री आदि कोर्स कराती है. इसके सभी कोर्स पूरे विश्व में मान्य हैं.

इग्नू में प्रवेश साल में दो बार होते हैं. कोर्स हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में कराए जाते हैं. प्रत्येक पाठ्यक्रम को करने के लिए ट्रेन अधिकतम समय निर्धारित होता है.

Also Read: Aligarh News: सिंगापुर यूनिवर्सिटी देगी ‘सैयद अहमद खान एएमयू मेमोरियल पुरस्कार’, जानें खास बातें

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version