शिक्षा के मंदिर में पाप, शजरुद्दीन ने छात्रा को भेजा अश्लील मैसेज

Aligarh News: अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एम.एस. पाठक ने जानकारी दी कि आरोपी शिक्षक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. फोन से मिले डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

By Shashank Baranwal | June 1, 2025 5:38 PM
an image

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक डिग्री कॉलेज के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं. शिक्षक ने छात्रा को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता था. पुलिस ने आरोपी शिक्षक शजरुद्दीन के खिलाफ गांधी पार्क थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

छात्र नेताओं ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

पुलिस के अनुसार, आरोपी वार्ष्णेय महाविद्यालय में पढ़ाता है और उस पर अपनी ही छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है. छात्रा की शिकायत के बाद मामला दो दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ था. इस घटना को लेकर कॉलेज परिसर में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने आरोपी शिक्षक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया.

यह भी पढ़ें- हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री धू-धू कर जल उठी, लाखों का सामान खाक, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- दलित होकर मैरिज हॉल में कैसे की शादी… लाठी-डंडे से हुई मारपीट, देखें वीडियो

आरोपी शिक्षक पर गिरी गाज

बीजेपी युवा मोर्चा के नेता अमित गोस्वामी ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन के दबाव के बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपी शिक्षक शजरुद्दीन को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया है. हालांकि, कॉलेज की ओर से बताया गया कि यह निर्णय आंतरिक जांच पूरी होने तक के लिए लिया गया है.

यह भी पढ़ें- शामली में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, देखें वीडियो

साक्ष्य की जांच में जुटी पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एम.एस. पाठक ने जानकारी दी कि आरोपी शिक्षक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. फोन से मिले डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर शिकायत में देरी और लापरवाही का आरोप भी लगाया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version