Aligarh News: अलीगढ़ में चोर समझकर युवक की जमकर पिटाई, दम तोड़ा, परिवारीजनों ने शव रखकर किया हंगामा

Aligarh News अलीगढ़ में व्यापारी के घर में घुसे युवक की पिटाई से मौत हो गई. पुलिस ने व्यापारी के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.

By Amit Yadav | June 19, 2024 4:47 PM
an image

अलीगढ़: अलीगढ़ (Aligarh News) के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक देर रात एक व्यापारी के घर में घुसा था. चोर के शक में व्यापारी के परिवारीजनों ने उसकी जमकर पिटाई की. जब तक पुलिस पहुंचती युवक मरणासन्न हो चुका था. युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिवारीजनों ने बुधवार दिन में हत्या का आरोप लगाते हुए युवक शव को रखकर मामू भांजा क्षेत्र में जाम लगा दिया. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.

चोर समझकर पीटा
बताया जा रहा है कि (Aligarh News) 18 जून की देर रात कपड़ा व्यापारी मुकेश चंद्र मित्तल के घर में फरीद उर्फ औरंगजेब (35) घुस गया था. चोर होने के शक में परिवारीजनों ने उसे पकड़ लिया और लाठी डंडे से पिटाई कर दी. इसकी जानकारी व्यापारी पक्ष ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने इलाह के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने व्यापारी पक्ष के सात लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर कराई है. इसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक समुदाय ने लगाए पलायन के पोस्टर
व्यापारी (Aligarh News) के परिवार की गिरफ्तारी से लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने बाजार बंद करके पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. दो समुदाय से जुड़ा मामला होने के कारण मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं मामू भांजा राधा मोहन मंदिर के इलाके में इस घटना के बाद एक समुदाय के घरों में पलायन के पोस्टर लगा दिए गए. साथ ही इसका वीडियो भी वायरल हो गया. इससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि मौके पर पूरी तरह शांति बनी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version