Aligarh News: भाभी जी घर पर हैं के लेखक ने प्रो कबड्डी लीग के LOGO का किया अनावरण

अलीगढ़ में आइपीएल की तर्ज पर मार्च के पहले सप्ताह में होने जा रहे प्रो कबड्डी लीग के लोगो का अनावरण सीरियल भाभी जी घर पर हैं के लेखक मनोज संतोषी ने किया. प्रो कबड्डी लीग के लोगो में अलीगढ़ के ताले को प्रमुखता से लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 9:47 PM
an image

Aligarh News: आइपीएल की तर्ज पर अलीगढ़ में मार्च के पहले सप्ताह में होने जा रहे प्रो कबड्डी लीग के लोगो का अनावरण सीरियल भाभी जी घर पर हैं के लेखक मनोज संतोषी ने किया. प्रो कबड्डी लीग के लोगो में अलीगढ़ के ताले को प्रमुखता से लिया गया है.

प्रो कबड्डी लीग के लोगो का हुआ अनावरण

अलीगढ़ के प्रो कबड्डी लीग में ओलंपिक के रिंग और अलीगढ़ के ताले युक्त लोगो का अनावरण, भाभी जी घर पर हैं, जैसे दर्जनों सीरियल के लेखक मनोज संतोषी ने वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा हाल में किया. इस दौरान मनोज संतोषी ने कहा कि खेल मनोरंजन का साधन ना होकर हमारी भारतीय सभ्यता एवं मानवता की सुंदर पाठशाला होगी.

सेवा भाव से निशुल्क रूप से आयोजित की जा रही ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से खेल के साथ-साथ आपसी प्यार और मोहब्बत के बढ़ावे में एक नई क्रांति आएगी. जिससे सरकार की फिट इंडिया एवं खेलो इंडिया अभियान में मजबूती मिलेगी और हमारा देश दुनिया का नंबर वन देश कहला सकेगा.

प्रो कबड्डी लीग के लोगों में है यह

प्रो कबड्डी लीग के लोगो में ओलंपिक के पांच छल्लो का अर्थ हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, भारतीय संस्कार से है, जो खेलों के माध्यम से आपसी सौहार्द को बढ़ाते हुए हमारी आपसी एकता एवं अखंडता को सुरक्षित रहने हेतु अलीगढ़ का ताला लगा दिया गया है, जिससे हमारे सौहार्द एवं संस्कार को कोई तोड़ ना सके.

अनावरण पर ये थे उपस्थित

प्रो कबड्डी लीग के लोगो के अनावरण के दौरान मंडलीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुमित सर्राफ, मनीष मोहता, नवनीत महेश्वरी, संजय महेश्वरी, मजहर उल कमर, जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अली, भगत सिंह बाबा, अवधेश सारस्वत, नीरज सिंह, अतुल कुमार आदि उपस्थित थे.

Also Read: Aligarh News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी ने स्थायी मान्यता के लिए 408 कॉलेजों से मांगे आवेदन

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version