Aligarh News: अलीगढ़ में लगने वाली राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानी नुमाइश इस बार 19 दिसंबर से 10 जनवरी तक लगेगी. अलीगढ़ की नुमाइश 141 साल पुरानी भव्य प्रदर्शनी है, जिसका बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वृद्धों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
डीएम सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. सीडीओ, एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम कोल, तहसीलदार कोल सहित प्रदर्शनी की कार्यकारिणी समिति के सदस्य ने शिरकत की, जिसमें इस बार नुमाइश का आयोजन 19 दिसंबर से 10 जनवरी तक प्रस्तावित होने का निर्णय लिया गया.
Also Read: Aligarh News: वैक्सीनेशन में ग्रामीणों ने मारी बाजी, पीछे छूटे अलीगढ़ के शहरी
141 साल पुरानी अलीगढ़ की नुमाइश का यह है इतिहास
141 साल पुरानी अलीगढ़ की नुमाइश का इतिहास भी भव्य है. नुमाइश की शुरुआत 1880 में राजा हरनारायण सिंह की प्रेरणा से अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट फेयर के रूप में घोड़ों की प्रदर्शनी के लिए तत्कालीन कलेक्टर मार्शल ने किया था. 6 साल बाद 1886 में इसमें अलीगढ़ की प्रशिक्षण एवं शैक्षिक ज्ञान के जुड़ जाने से इसका नाम राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी हो गया. 1914 में तत्कालीन कलेक्टर डब्ल्यू एस मैरिस ने इसमें दरबार हाल बनाया.1998 में तत्कालीन डीएम किशन सिंह अटोरिया ने इसका चैरेटिबल ट्रस्ट का संविधान पंजीकृत कराया.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ जिला कारागार में कैदी ने पेड़ पर लटककर लगाई फांसी, मृतक के भाई ने की जांच की मांग
ऐसे लगती है नुमाइश
नुमाइश प्रांगण में दरबार हाल, लाल ताल, नीरज शहरयार पार्क हैं. कृष्णांजिल, कोहिनूर मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. नुमाइश में अलीगढ़ ही नहीं, देश-प्रदेश के अलग-अलग शहरों से शिल्प एवं कलाकृतियों के कलाकार आते हैं. कृषि एवं औद्योगिक उपकरणों आदि का भी प्रदर्शन एवं विक्रय नुमाइश में किया जाता हैै. नुमाइश के सर्कस का बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
(रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़)
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या: हाथ बांधे, पेट फाड़ा, तेजाब डाला… पत्नी की खौफनाक साजिश का हुआ खुलासा
अलीगढ़ में दिनदहाड़े सियासी कत्ल! सांसद के करीबी भाजयुमो नेता सोनू चौधरी को 7 गोलियों से भूना
बीवी ने बच्चों के नाश्ते के पैसे से खरीदा कट्टा, प्रेमी ने सीने में मारी पति को गोली – रिश्तों को शर्मसार करती खौफनाक साजिश
300 रुपये के लालच में बुलाया, खून के टैंक में मिली लाशें, फैक्टरी में क्या हुआ उस रात, जानकर दहल जाएगा दिल!