Hathras News: हाथरस के किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग मंगलवार को पूरी हो जाएगी. दरअसल, मंगलवार से हाथरस किला से न्यू गुवाहाटी के लिए साप्ताहिक किसान रेल शुरू हो जाएगी.
किसान रेल का समय और रूट…
हाथरस किला से न्यू गुवाहाटी जाने वाली किसान रेल सप्ताह में एक दिन मंगलवार को चलेगी. ट्रेन की मंगलवार (2 नवंबर) को शुरुआत हो रही है. ट्रेन (00191) किसान रेल सुबह 5 बजे हाथरस किला से न्यू गुवाहाटी के लिए रवाना होगी. ट्रेन का टुंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोरखपुर, बरौनी, कटिहार स्टेशनों पर ठहराव होगा. ट्रेन में 20 पार्सल यान, 2 एसएलआर, 22 सामान्य श्रेणी और 2 एलआर कोच होंगी.
Also Read: Prayagraj News: मैनपुरी और आसाम के बिहारा के बीच चली पहली किसान रेल, आधे भाड़े पर भेज सकेंगे फल और सब्जियां
कम भाड़े में किसानों को ज्यादा मुनाफा
हाथरस जिला के आलू किसानों को गुवाहाटी, असम के बादार में दो से तीन गुना तक मिल जाता है. अब, किसान अपने आलू आदि उपज को दूर के बाजारों में बेच सकते हैं. मंगलवार को पहली खेप आलू की ही जाएगी. ट्रेन में किसानों को भाड़ा रियायती दर पर लगाया जाएगा. इसी कारण ट्रेन को किसान रेल नाम दिया गया है.
30 साल बाद किसान रेल का परिचालन
हाथरस किला से न्यू गुवाहाटी के लिए मंगलवार से चलने वाली किसान रेल, ऐसी रेल होगी जिस का संचालन इस स्टेशन से 30 साल बाद हो रहा है. हाथरस किला स्टेशन से केवल एक ट्रेन डीएमयू, पुरानी दिल्ली के लिए जाती थी. इसके बाद पूरे दिन स्टेशन पर सन्नाटा रहता था. अब, किसान रेल शुरू होने जा रही है.
(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या: हाथ बांधे, पेट फाड़ा, तेजाब डाला… पत्नी की खौफनाक साजिश का हुआ खुलासा
अलीगढ़ में दिनदहाड़े सियासी कत्ल! सांसद के करीबी भाजयुमो नेता सोनू चौधरी को 7 गोलियों से भूना
बीवी ने बच्चों के नाश्ते के पैसे से खरीदा कट्टा, प्रेमी ने सीने में मारी पति को गोली – रिश्तों को शर्मसार करती खौफनाक साजिश
300 रुपये के लालच में बुलाया, खून के टैंक में मिली लाशें, फैक्टरी में क्या हुआ उस रात, जानकर दहल जाएगा दिल!