Aligarh News: शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विष्णुपुरी में वकील ने तमंचे से गोली मारकर सुसाइड कर ली. घटना के वक्त पत्नी स्कूल पढ़ाने गई थी, जबकि लड़का नोएडा में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है. घर में अकेले अधिवक्ता ने सुसाइड नोट लिखने के बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
गोली मारकर अधिवक्ता ने की खुदकुशी
अलीगढ़ की इगलास तहसील के तोछीगढ़ निवासी आशीष कुमार कौशल उर्फ शेखू (54), क्वार्सी थाने के विष्णुपुरी में अपनी पत्नी मीना कौशल के साथ रहते थे. उनका बेटा रोहित नोएडा में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है. पत्नी निजी स्कूल में टीचर हैं. गुरुवार को पत्नी मीना स्कूल गई हुई थी, इस दौरान अधिवक्ता आशीष कुमार घर में अकेले थे. उन्होंने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर ली.
जब स्कूल ले लौटी पत्नी तो देखा…
मृतक की पत्नी जब स्कूल से लौटकर आई तो उन्हें अधिवक्ता जमीन पर पड़े मिले थे. पुलिस ने सब को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मौके पर सीओ तृतीय श्वेता पांडे, प्रभारी विजय सिंह पहुंच गए और जांच शुरू कर दी.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में पति की हैवानियत, पत्नी को कर दिया गंजा, कारण जानकर हो जाएंगे दंग
डिप्रेशन के शिकार थे मृतक अधिवक्ता
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि, घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक अधिवक्ता ने स्वयं को डिप्रेशन में बताया और अपनी मौत के लिए घर में किसी को भी जिम्मेदार ना ठहराने की बात लिखी. 6 महीने पहले अधिवक्ता के बड़े भाई का निधन हो गया था, जब से वह अधिक तनाव में रहते थे, तनाव को लेकर उनकी काउंसलिंग भी चल रही थी. मौके से तमंचा भी बरामद हुआ है
Also Read: Aligarh News: मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक को कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, 14000 का जुर्माना भी लगाया
कोल विधायक पहुंचे अधिवक्ता के घर
मृतक अधिवक्ता आशीष कुमार कौशल के घर पर कोल विधायक अनिल पाराशर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश सिंह, महासचिव संजय पाठक, पूर्व अध्यक्ष जगदीश सारस्वत, पंकज शर्मा, सुरेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, सत्यवीर सिंह आदि पहुंचे और सांत्वना प्रकट की. अधिवक्ताओं ने बताया कि एक दिन पहले ही बुधवार को वह कचहरी आए थे और खुश थे.
रिपोर्ट- चमन शर्मा
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या: हाथ बांधे, पेट फाड़ा, तेजाब डाला… पत्नी की खौफनाक साजिश का हुआ खुलासा
अलीगढ़ में दिनदहाड़े सियासी कत्ल! सांसद के करीबी भाजयुमो नेता सोनू चौधरी को 7 गोलियों से भूना
बीवी ने बच्चों के नाश्ते के पैसे से खरीदा कट्टा, प्रेमी ने सीने में मारी पति को गोली – रिश्तों को शर्मसार करती खौफनाक साजिश
300 रुपये के लालच में बुलाया, खून के टैंक में मिली लाशें, फैक्टरी में क्या हुआ उस रात, जानकर दहल जाएगा दिल!