Aligarh News: धनतेरस पर बर्तन ही नहीं, धनिया के बीज का भी है खास महत्व

बहुत कम लोग जानते हैं कि धनतेरस पर बर्तन के अलावा धनिया के बीज भी खरीदे जाते हैं. दरअसल, इसका भी एक धार्मिक कारण है, आइए जानते हैं......

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 5:01 PM
feature

Aligarh News: अब तक आपने सुना होगा कि धनतेरस पर लोग बर्तन खरीदते हैं, पर कुछ लोग धनतेरस पर धनिया के बीज भी खरीदते हैं. इसका भी एक धार्मिक कारण हैं. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस पर धनिया के बीज बाग- बगीचे और खेतों में बोने से कई गुना उत्पादन होता है.

ज्योतिषाचार्य ह्रदय रंजन शर्मा ने बताया कि धनतेरस पर लोग धनिया के बीज खरीद कर घर में रखते हैं. दीपावली के बाद इन बीजों को लोग अपने बाग-बगीचों में या खेतों में बोते हैं, ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से बाग- बगीचे और खेतों में इससे कई गुना उत्पादन होता है.

धनतेरस पर इसलिए खरीदे जाते हैं बर्तन

दरअसल, भगवान धन्वन्तरि कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए ही इस अवसर पर बर्तन खरीदने की परंपराहै. ऐसी भी मान्यता है कि इस दिन कोई वस्तु खरीदने से उसमें 13 गुणा वृद्धि होती है.

चांदी के बर्तन खरीदने का महत्व

धनतेरस के दिन चांदी की कोई वस्तु खरीदने की भी प्रथा है. जो लोग चांदी नहीं खरीद सकते वह संभव हो तो कोई बर्तन खरीद सकतें है. इसके पीछे यह कारण माना जाता है कि यह चन्द्रमा का प्रतीक है, जो शीतलता प्रदान करता है और मन में संतोष रूपी धन का वास होता है. संतोष को सबसे बड़ा धन कहा गया है.

Also Read: Dhanteras 2021: धनतेरस में यम दीप दान का है विशेष महत्व, राशियों के अनुसार ऐसे करें करे खरीदारी

धनतेरस पर लोग चांदी के बर्तनों के अलावा स्टील के गृह उपयोगी बर्तन खरीदते हैं. इसके अलावा लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां भी खरीदते हैं. साथ ही धनतेरस पर कोई वाहन इलेक्ट्रिक गैजेट के साथ-साथ सोने चांदी के सिक्के और आभूषण खरीदना भी शुभ माना जाता है.

Also Read: Dhanteras 2021: काशी में धनतेरस पर बंटेगा मां अन्नपूर्णा का ‘खजाना’, दर्शन के लिए भक्तों की लगी भारी भीड़

इसके अलावा, धनतेरस के दिन चावल अवश्य खरीदने चाहिए. इस खास मौके पर अनाज, कपड़ा, चांदी, चीनी, चावल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, परफ्यूम, दूध और उससे बने पदार्थ, प्लास्टिक, खाद्य तेल, कपड़े, और रत्नों में निवेश करने या खरीदने से लाभ होता है.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version