Aligarh News: आइपीएल की तर्ज पर अलीगढ़ में होगा प्रो कबड्डी लीग, खिलाड़ियों की लगेगी बोली

आइपीएल की तर्ज पर अलीगढ़ में प्रो कबड्डी लीग करवाया जाएगा. इस दौरान आइपीएल की तर्ज खिलाड़ियों को बोली लगायी जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2022 7:51 PM
an image

Aligarh News: आइपीएल की तर्ज पर अलीगढ़ में प्रो कबड्डी लीग कराया जाएगा, जैसे आइपीएल में क्रिकेट के खिलाड़ियों को बोली लगाकर टीम बनाई जाती है, वैसे ही प्रो कबड्डी लीग के लिए भी कबड्डी के खिलाड़ियों की बोली लगाकर टीम बनेंगी.

अलीगढ़ में प्रो कबड्डी लीग मार्च में

मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से आईपीएल की भांति अलीगढ़ में मार्च के पहले सप्ताह में वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज के स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में प्रो कबड्डी लीग मिट्टी पर नहीं, बल्कि मैट पर आयोजित की जाएगी. जिसमें खिलाड़ियों की बोली लगाकर आठ टीमें बनाई जाएंगी. इसके लिए जिले का कोई भी खिलाड़ी ट्रायल दे सकता है. कोई भी पंजीकरण शुल्क नहीं रखी गई है. टीमों को ट्रैकसूट, जूते, किट खुद उपलब्ध कराए जाएंगे. लीग में ट्रॉफी, सम्मान पत्र व नगद राशि प्रदान की जाएगी.

20 फरवरी को लगेगी खिलाड़ियों की बोली

प्रो कबड्डी लीग के लिए 20 फरवरी को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक पंजीकरण होगा. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक टीमों का चयन होगा. खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. खिलाड़ी बिना आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो ट्रायल नहीं दे सकेंगे. प्रतिभागी का वजन 70 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए.

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ में सपा-बसपा को ईवीएम में गड़बड़ी का संदेह, टेंट लगाकर करेंगे निगरानी
कबड्डी टीमों के ये होंगे खरीदार

प्रो कबड्डी लीग के लिए शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल की डायरेक्टर आकांक्षा सर्राफ, माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी, छर्रा के व्यापारी नवनीत माहेश्वरी, सर्राफा व्यापारी अरुण सर्राफ, कोड़िया गंज के ईट भट्टा व्यापारी कमल अग्रवाल, हार्डवेयर व्यापारी अखिल माहेश्वरी, अंकुर अग्रवाल, समाजसेवी अंशुमन अग्रवाल आभि ग्रुप ऑफ़ होटल्स के मालिक अखिल गुप्ता टीमों को खरीदेंगे.

Also Read: Aligarh News: यूक्रेन में फंसे अलीगढ़ के 50 स्टूडेंट्स, पीएम मोदी से की भारत लाने की मांग

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version