अलीगढ़: शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर सिटी बस सेवा का क्षेत्र बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इससे पहले पब्लिक सर्वे पर जोर दिया है. यातायात व्यवस्था को लेकर दो माह का जागरूकता अभियान संचालित करने के लिए कमिश्नर ने निर्देश दिया है. अलीगढ़ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के तहत अलीगढ़ में नगर बस सेवा की 25 बसें संचालित हो रही हैं. सिटी बस सेवा को और अधिक लोकप्रिय बनाए जाने के साथ ही दैनिक यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए कमिश्नर रविन्द्र की अध्यक्षता में कमिश्नरी कार्यालय कक्ष में गुरुवार को अलीगढ़ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की पांचवीं बोर्ड बैठक की गई. कमिश्नर ने कहा कि अलीगढ़ में संचालित सिटी बसों की यात्रियों द्वारा काफी सराहना देखने को मिल रही है. प्रत्येक वर्ग द्वारा बसों के संचालन को पसंद भी किया जा रहा है. विभिन्न मार्गों पर संचालित बसें पर्यावरण के अनुकूल, आवागमन में सुविधाजनक एवं सुरक्षा की दृष्टि से काफी लाभप्रद हैं.
संबंधित खबर
और खबरें