अलीगढ़ में पहले दिन किसी ने नहीं किया नामांकन, 37 ने खरीदे नामांकन पत्र

Aligarh News: अलीगढ़ में पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं के लिए केवल 37 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2022 4:46 PM
an image

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जहां पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं के लिए केवल 37 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे है.

किसी ने नहीं किया नामांकन

अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं के लिए अभी कुछ विधानसभाओं पर सपा, रालोद, बसपा, कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हुए हैं. पहले चरण के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आज पहले दिन किसी ने भी नामांकन नहीं किया. नामांकन के लिए प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थीं.

37 लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज पहले दिन 7 विधानसभाओं से 37 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे. इन लोगों में कुछ ही घोषित प्रत्याशी थे, बाकी ने अभी टिकट की आस में नामांकन पर खरीदे हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: इन तारीखों में इतने बजे प्रत्याशी करें नामांकन, जीत के लिए है ये हैं अतिशुभ
7 विधानसभा में इतनों ने खरीदे नामांकन पत्र

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि 7 विधानसभा से 37 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे. आज लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं थी. इशका मुख्य कारण कोरोना संक्रमण भी हो सकता है. आगे भी लोग आने की उम्मीद है.

  • कोल(3) – कांग्रेस 1, बसपा 1, निर्दलीय 1

  • शहर(8) – बसपा 1, भाजपा 2, संयुक्त विकास पार्टी 1, शिवसेना 1, आप 1, स्वतंत्रत जनता राज पार्टी 1, निर्दलीय 1

  • अतरौली(3) – बसपा 1, निर्दलीय 2

  • छर्रा(5) – आप 1, बसपा 1, निर्दलीय 3

  • बरौली(4) – बसपा 1, कांग्रेस 1, निर्दलीय 2

  • खैर (2) – आप 1, बसपा 1

  • इगलास (12)- रालोद 7, लोकदल 1, बसपा 1, कांग्रेस 1, निर्दलीय 2

अलीगढ़ का यह है चुनाव कार्यक्रम

अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं के लिए 14 जनवरी से नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन करने की शुरुआत है. 21 जनवरी तक नामांकन किए जाएंगे. 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 27 जनवरी तक नाम वापस कर सकते हैं. 10 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में नामांकन के कारण 21 जनवरी तक रूट डायवर्ट

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version