Aligarh News: सांसद खेल स्पर्धा जनपद की कोल, अतरौली, खैर, इगलास, गभाना तहसीलों में शुरू हो गई. खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अभी यह स्पर्धा तहसील स्तर पर आयोजित हो रही हैं, इसके बाद यहां आए प्रथम, द्वितीय, तृतीय को जिला स्तर पर खेलने का मौका दिया जाएगा.
अलीगढ़ में सांसद खेल स्पर्धा का हरदुआगंज स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज में सांसद सतीश गौतम के प्रतिनिधि उमेश उपाध्याय व स्पर्धा संयोजक मुकेश लोधी ने संयुक्त रूप से किया. सांसद खेल स्पर्धा में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 3000 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
दौड़ प्रतियोगिताओं का यह रहा परिणाम- सांसद खेल स्पर्धा के अंडर 17 पुरुष वर्ग 100 मीटर दौड़ में निशांत बघेल प्रथम, अनुज कुमार द्वितीय, प्रदीप ठाकुर तृतीय रहे. महिला वर्ग में बिपाशा सिंह प्रथम, दीपा कुमारी द्वितीय, रेनू कुमारी तृतीय रहे. ओपन पुरुष वर्ग में अनिल कुमार प्रथम, बलराम द्वितीय, रवि चौधरी तृतीय रहे. महिला वर्ग में भावना प्रथम, रुचिका द्वितीय, महेश यादव तृतीय रही.
200 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग के अंतर्गत योगेश शर्मा प्रथम, हेमंत राघव द्वितीय, सोनू शर्मा तृतीय रहे. महिला वर्ग में वंदना सिंह प्रथम, बिपाशा द्वितीय, दीक्षा कुमारी तृतीय रही. ओपन पुरुष वर्ग में बलराम प्रथम, कुलदीप कुमार द्वितीय, अंकुश चौधरी तृतीय रहे. महिला वर्ग में भावना प्रथम, महक यादव द्वितीय, सपना तृतीय रहीं.
400 मीटर दौड़ में हेमंत राघव प्रथम, राजू चौधरी द्वितीय रहे. महिला वर्ग में वंदना सिंह प्रथम, दीक्षा कुमारी द्वितीय, ईशा यादव तीसरे स्थान पर रही. ओपन पुरुष वर्ग में अंकुश चौधरी प्रथम, बलराम द्वितीय, राहुल चौधरी तृतीय रहे. महिला वर्ग में सपना यादव प्रथम, स्वाति सिंह द्वितीय, निकिता वर्मा तृतीय रही.
800 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में रोहित चौधरी प्रथम, तनुज वशिष्ठ द्वितीय, पुष्पेंद्र कुमार तृतीय रहे. महिला वर्ग में यीशु यादव प्रथम, प्राची यादव द्वितीय, कहकशा तृतीय रही. ओपन पुरुष वर्ग में ललित चौधरी प्रथम, सूरज द्वितीय, अभिषेक राघव तृतीय रहे. महिला वर्ग में ज्योति बघेल प्रथम, नेहा द्वितीय, खुशबू तृतीय स्थान पर रही.
Also Read: UP Election 2022: BSP चीफ मायावती ने जारी किया फोल्डर, बोलीं- घोषणापत्र नहीं, विकास की फिक्र
3000 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग के अंतर्गत जितेंद्र उपाध्याय प्रथम, सुंदर सिंह द्वितीय, योगेश शर्मा तृतीय रहे. महिला वर्ग में कहकशा प्रथम, छाया यादव द्वितीय, ईरम अली तृतीय रही. ओपन पुरुष वर्ग में संदीप कुमार प्रथम, रामगोपाल द्वितीय, जयवीर सिंह तृतीय रहे. महिला वर्ग में ज्योति बघेल प्रथम, संजना द्वितीय, ममता यादव तृतीय रहीं.
इनपुट : चमन शर्मा
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या: हाथ बांधे, पेट फाड़ा, तेजाब डाला… पत्नी की खौफनाक साजिश का हुआ खुलासा
अलीगढ़ में दिनदहाड़े सियासी कत्ल! सांसद के करीबी भाजयुमो नेता सोनू चौधरी को 7 गोलियों से भूना
बीवी ने बच्चों के नाश्ते के पैसे से खरीदा कट्टा, प्रेमी ने सीने में मारी पति को गोली – रिश्तों को शर्मसार करती खौफनाक साजिश
300 रुपये के लालच में बुलाया, खून के टैंक में मिली लाशें, फैक्टरी में क्या हुआ उस रात, जानकर दहल जाएगा दिल!