Aligarh News: नगर स्वास्थ्य अधिकारी के घर पर आग में झुलसी महिला, जांच में जुटी पुलिस

अलीगढ़ नगर निगम में तैनात नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमल सिंह पिछले कई दिन से अपने घर नहीं आए हैं, वहीं पुलिस महिला को कैसे जली इसकी जांच कर रही है. घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 11:12 AM
feature

Aligarh News: आधी रात 12:30 बजे जब शहर के पाश कॉलोनी स्वर्ण जयंती नगर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के आवास से महिला के चीखने की आवाज आई, तो कॉलोनी के सभी लोग बाहर आ गए, परंतु आवास का गेट अंदर से बंद होने के चलते महिला की सहायता करने में कॉलोनी वाले असमर्थ रहे.

शहर के स्वर्ण जयंती नगर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमल सिंह का आवास है, जहां आज मंगलवार रात्रि 12:30 बजे आवाज के अंदर से चीखती हुई किसी महिला की आवाज स्वर्ण जयंती नगर में गूंज गई. जिसको सुनकर कॉलोनी के लोग अपने घरों से बाहर आ गए, देखा कि मुख्य गेट अंदर से बंद था. पुलिस को जानकारी दी गई, तो थाना क्वार्सी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी के आवास से संदिग्ध हालत में महिला को निकाला, जो जली हुई थी. महिला उज्जैन मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया.

नगर स्वास्थ्य अधिकारी के घर में अंदर संदिग्ध हालत में जलती मिली महिला देव सैनी की बताई जा रही हैं, जिनका नाम विमला पता चला है. यह महिला आधी रात को नगर स्वास्थ्य अधिकारी के घर में अंदर से मिली और वह भी घर के अंदर का मुख्य गेट बंद था. इस बात की जानकारी जताई जा रही है कि आखिर महिला अंदर कैसे पहुंची ? महिला के नगर स्वास्थ्य अधिकारी व उनकी पत्नी से क्या संबंध है ? महिला को आग लगाई गई या महिला ने किस हालात में जलने की कोशिश की इस बात पर अभी जांच चल रही है.

अलीगढ़ नगर निगम में तैनात नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमल सिंह पिछले कई दिन से अपने घर नहीं आए हैं, वह कहां पर हैं ? इस बारे में अभी परिवारीजन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. डॉ कमल सिंह इससे पूर्व छर्रा सीएससी पर तैनात थे और यह अधिकतर विवाद में छाए रहते हैं.

जैसा कि महिला संदिग्ध हालत में जलती हुई आवास के अंदर थी और डॉक्टर की पत्नी भी मकान के अंदर थी तो महिला को जलने से पत्नी के द्वारा नहीं बचाया गया नगर स्वास्थ्य अधिकारी की पत्नी का कहना है कि वह छत पर थी, महिला कैसे घर में घुसी ? इसकी अभी जानकारी नहीं है.

Also Read: Aligarh News: अमेरिका के प्रोफेसर स्टीफन सिखाएंगे लिखने की कला, 15 नवंबर को एएमयू में देंगे लेक्चर

रिपोर्ट: चमन शर्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version