Aligarh News: आधी रात 12:30 बजे जब शहर के पाश कॉलोनी स्वर्ण जयंती नगर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के आवास से महिला के चीखने की आवाज आई, तो कॉलोनी के सभी लोग बाहर आ गए, परंतु आवास का गेट अंदर से बंद होने के चलते महिला की सहायता करने में कॉलोनी वाले असमर्थ रहे.
शहर के स्वर्ण जयंती नगर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमल सिंह का आवास है, जहां आज मंगलवार रात्रि 12:30 बजे आवाज के अंदर से चीखती हुई किसी महिला की आवाज स्वर्ण जयंती नगर में गूंज गई. जिसको सुनकर कॉलोनी के लोग अपने घरों से बाहर आ गए, देखा कि मुख्य गेट अंदर से बंद था. पुलिस को जानकारी दी गई, तो थाना क्वार्सी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी के आवास से संदिग्ध हालत में महिला को निकाला, जो जली हुई थी. महिला उज्जैन मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी के घर में अंदर संदिग्ध हालत में जलती मिली महिला देव सैनी की बताई जा रही हैं, जिनका नाम विमला पता चला है. यह महिला आधी रात को नगर स्वास्थ्य अधिकारी के घर में अंदर से मिली और वह भी घर के अंदर का मुख्य गेट बंद था. इस बात की जानकारी जताई जा रही है कि आखिर महिला अंदर कैसे पहुंची ? महिला के नगर स्वास्थ्य अधिकारी व उनकी पत्नी से क्या संबंध है ? महिला को आग लगाई गई या महिला ने किस हालात में जलने की कोशिश की इस बात पर अभी जांच चल रही है.
अलीगढ़ नगर निगम में तैनात नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमल सिंह पिछले कई दिन से अपने घर नहीं आए हैं, वह कहां पर हैं ? इस बारे में अभी परिवारीजन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. डॉ कमल सिंह इससे पूर्व छर्रा सीएससी पर तैनात थे और यह अधिकतर विवाद में छाए रहते हैं.
जैसा कि महिला संदिग्ध हालत में जलती हुई आवास के अंदर थी और डॉक्टर की पत्नी भी मकान के अंदर थी तो महिला को जलने से पत्नी के द्वारा नहीं बचाया गया नगर स्वास्थ्य अधिकारी की पत्नी का कहना है कि वह छत पर थी, महिला कैसे घर में घुसी ? इसकी अभी जानकारी नहीं है.
Also Read: Aligarh News: अमेरिका के प्रोफेसर स्टीफन सिखाएंगे लिखने की कला, 15 नवंबर को एएमयू में देंगे लेक्चर
रिपोर्ट: चमन शर्मा
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या: हाथ बांधे, पेट फाड़ा, तेजाब डाला… पत्नी की खौफनाक साजिश का हुआ खुलासा
अलीगढ़ में दिनदहाड़े सियासी कत्ल! सांसद के करीबी भाजयुमो नेता सोनू चौधरी को 7 गोलियों से भूना
बीवी ने बच्चों के नाश्ते के पैसे से खरीदा कट्टा, प्रेमी ने सीने में मारी पति को गोली – रिश्तों को शर्मसार करती खौफनाक साजिश
300 रुपये के लालच में बुलाया, खून के टैंक में मिली लाशें, फैक्टरी में क्या हुआ उस रात, जानकर दहल जाएगा दिल!