बलिया: कोराना के मद्देनजर दिन में दो दिनों से दिन में सुबह 10 बजे से 12 तक ही बैंकों का परिचालन हो रहा था. दो दिन कामकाज के बाद ही एक बार फिर से अपने नियत समय पर ही बैंकों के शाखाओं को खोलने का फरमान जारी कर दिया गया है. जिसके बाद मंगलवार को बैंकों के परिचालन पूर्व की भांति शाम को चार बजे तक किया गया. दो दिन में बैंकों को बंद करने का समय बढ़ाने को लेकर बैंक के अधिकारी भी सही ठहराते हैं. आदेश का समय कम किये जाने से उनके कामकाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी(एसएलबीसी) ने यह निर्णय लिया है. बैंक में होने वाले कई कार्यो को कोरोना के मद्देनजर रोककर चार कार्य कराने का निर्देश भी जारी किया गया है. देश में कोरोना के संक्रमण के मद्दनेजर सभी प्रदेशों में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा पीएम मोदी ने एक सप्ताह पहले कर दी थी. ऐसे में सभी कार्यालयों का कामकाज बंद हो चुका है. दो दिनों तक बैंकों के समय को सुबह 10 से 12 बजे तक खोले जाने के चलते बैंकों का काम भी प्रभावित हो रहा था. फिलहाल बैंकों चेक क्लीयरेंस, बैंक में जमा निकासी, फंड ट्रांसफर, आरटीजीएस के माध्यम से खाते में पैसे का अंतरण किया जा रहा है. लेकिन केंद्र एवं राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पैसा खाते में भेजा जा रहा है. जिसे पात्रों के खाते में समय से भेजा जाना भी बैंक के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
संबंधित खबर
और खबरें