ईरान में फंसे बलिया के 5 श्रद्धालु, सपा सांसद ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

Isreal Iran War: बलिया जिले के रसड़ा कस्बे के पांच श्रद्धालु धार्मिक यात्रा के दौरान ईरान की राजधानी तेहरान में युद्ध के चलते फंस गए हैं. उड़ानें बंद होने से उनकी वापसी संभव नहीं हो पा रही है. परिजनों और सपा सांसद ने केंद्र सरकार से तत्काल मदद की अपील की है.

By Shashank Baranwal | June 22, 2025 3:35 PM
an image

Israel Iran War: बलिया जिले के रसड़ा कस्बे के पांच लोग ईरान की राजधानी तेहरान में धार्मिक यात्रा के दौरान फंस गए हैं. युद्ध के हालात के चलते वहां से उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे उनकी भारत वापसी संभव नहीं हो पा रही है. इस स्थिति में उनके परिजनों और स्थानीय सांसद ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे परिजन

फंसे हुए श्रद्धालुओं में सैयद असद अली बकर, सैयद मोहम्मद मुजतबा हुसैन, सैयद मोहम्मद अन, शमा जहां और सैयद नज्मुसकिब शामिल हैं. सभी 25 मई को जियारत पर निकले थे और इराक होते हुए ईरान पहुंचे. फिलहाल वे तेहरान के एक होटल में सुरक्षित हैं. उनके परिजन लगातार उनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं. परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है. रसड़ा निवासी अतीफ ने बताया कि मशीउर्रहमान नामक एक अन्य व्यक्ति भी उनके साथ गया था, लेकिन वह 7 जून को ही भारत लौट आया.

यह भी पढ़ें- थाने में बढ़ेगी जवानों की तादाद, 60,244 नवआरक्षकों की ट्रेनिंग अंतिम चरण में, DGP बोले– ‘होगा गेम चेंजर’

यह भी पढ़ें- पहले काटा, फिर पकड़ा, सांप को बोरी में लेकर इमरजेंसी पहुंचा घायल युवक

सपा सांसद ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

इस बीच बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर पांचों फंसे श्रद्धालुओं की सुरक्षित भारत वापसी के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा कि मौजूदा हालात के चलते विमान सेवाएं बंद हैं और भारतीय नागरिकों की वापसी के रास्ते सीमित हैं, इसलिए केंद्र सरकार को विशेष पहल करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक में पुलिस को मिली सफलता, 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version