सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे परिजन
फंसे हुए श्रद्धालुओं में सैयद असद अली बकर, सैयद मोहम्मद मुजतबा हुसैन, सैयद मोहम्मद अन, शमा जहां और सैयद नज्मुसकिब शामिल हैं. सभी 25 मई को जियारत पर निकले थे और इराक होते हुए ईरान पहुंचे. फिलहाल वे तेहरान के एक होटल में सुरक्षित हैं. उनके परिजन लगातार उनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं. परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है. रसड़ा निवासी अतीफ ने बताया कि मशीउर्रहमान नामक एक अन्य व्यक्ति भी उनके साथ गया था, लेकिन वह 7 जून को ही भारत लौट आया.
यह भी पढ़ें- थाने में बढ़ेगी जवानों की तादाद, 60,244 नवआरक्षकों की ट्रेनिंग अंतिम चरण में, DGP बोले– ‘होगा गेम चेंजर’
यह भी पढ़ें- पहले काटा, फिर पकड़ा, सांप को बोरी में लेकर इमरजेंसी पहुंचा घायल युवक
सपा सांसद ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र
इस बीच बलिया से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर पांचों फंसे श्रद्धालुओं की सुरक्षित भारत वापसी के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा कि मौजूदा हालात के चलते विमान सेवाएं बंद हैं और भारतीय नागरिकों की वापसी के रास्ते सीमित हैं, इसलिए केंद्र सरकार को विशेष पहल करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक में पुलिस को मिली सफलता, 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार