बलिया : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नारद राय की टीम के सदस्यों ने कोरोना महामारी में लोगों की मदद के संकल्प के क्रम में मंगलवार को भी गांवों में पहुंच भोजन वितरित किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने लोगों की हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. हालांकि पूर्व मंत्री नारद राय ने कोरोना से जारी जंग में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर चिंता जतायी. कहा कि भगवान न करें अगर जिले में किसी को कोरोना हो गया तो उसे भगवान ही बचा सकते हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि अभी तक जिले को भगवान ही बचाए हैं और आगे भी उन्हीं की उम्मीद है. आश्चर्य जताते हुए कहा कि बलिया में कोरोना से प्रभावित मरीजों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की कोई तैयारी नहीं है. कहा जहां तक मुझे जानकारी है बलिया के जिला अस्पताल में एक भी वेंटिलेटर नहीं है. ऐसे में यदि मरीज आ गया तो उसे कैसे रखा जाएगा. कहा जानकर दुख हुआ कि सपा सरकार में निर्माण कराए गए ट्रामा सेंटर में जो बेंटीलेटर मंगाया गया था वह भी ट्रामा सेंटर चालू नहीं होने के कारण कहीं भेज दिया गया. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग बताये कि कोरोना वायरस के मरीज को कैसे बचाया जाएगा. राय ने उन जनप्रतिनिधियों का भी धन्यवाद दिया.अभिषेक राय, सुरेंद्र गुप्ता, राहुल वर्मा, लाल चंद्र शाह, आदित्य राय आदि शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें