बिना वेंटिलेटर तैयारी पर जतायी चिंता

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नारद राय की टीम के सदस्यों ने कोरोना महामारी में लोगों की मदद के संकल्प के क्रम में मंगलवार को भी गांवों में पहुंच भोजन वितरित किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने लोगों की हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2020 5:20 AM
an image

बलिया : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नारद राय की टीम के सदस्यों ने कोरोना महामारी में लोगों की मदद के संकल्प के क्रम में मंगलवार को भी गांवों में पहुंच भोजन वितरित किया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने लोगों की हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. हालांकि पूर्व मंत्री नारद राय ने कोरोना से जारी जंग में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर चिंता जतायी. कहा कि भगवान न करें अगर जिले में किसी को कोरोना हो गया तो उसे भगवान ही बचा सकते हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि अभी तक जिले को भगवान ही बचाए हैं और आगे भी उन्हीं की उम्मीद है. आश्चर्य जताते हुए कहा कि बलिया में कोरोना से प्रभावित मरीजों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की कोई तैयारी नहीं है. कहा जहां तक मुझे जानकारी है बलिया के जिला अस्पताल में एक भी वेंटिलेटर नहीं है. ऐसे में यदि मरीज आ गया तो उसे कैसे रखा जाएगा. कहा जानकर दुख हुआ कि सपा सरकार में निर्माण कराए गए ट्रामा सेंटर में जो बेंटीलेटर मंगाया गया था वह भी ट्रामा सेंटर चालू नहीं होने के कारण कहीं भेज दिया गया. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग बताये कि कोरोना वायरस के मरीज को कैसे बचाया जाएगा. राय ने उन जनप्रतिनिधियों का भी धन्यवाद दिया.अभिषेक राय, सुरेंद्र गुप्ता, राहुल वर्मा, लाल चंद्र शाह, आदित्य राय आदि शामिल रहे.

जिन लोगों ने अपने निधि से वेंटिलेटर खरीदने के लिए धन अवमुक्त कराने की सिफारिश किया है. राय ने जिलाधिकारी व सीडीओ से अनुरोध किया कि तत्काल जिला चिकित्सालय बलिया में वेंटिलेटर उपलब्ध करायें. अगर बीमारी फैली तो उस पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जायेगा. राय ने राम गोविंद चौधरी द्वारा अपने निधि से बलिया के मीडिया कर्मी यो की हिफाजत के लिए एक लाख रुपये दिये जाने की प्रशंसा की और कहा कि यह धनराशि तत्काल अवमुक्त होनी चाहिये, ताकि जिस मकसद से नेता प्रतिपक्ष ने पैसा दिया, वह पूरा हो सके.इन गांवों में वितरित हुआ भोजनटीम नारद ने मंगलवार को ग्राम सभा देवरियाकला, मंसूरपुर, बिंद के छपरा, पिपरा, बैजनाथ छपरा शहर के रामपुर उदय भान में कोरोना के चलते काम बंद हो जाने से भूखे हैं, उनके बीच भोजन मास्क आदि जरूरी सामानों को पहुंचाया. लोगों को यह भी समझाया गया कि कोई आदमी कोरोना को रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का उल्लंघन न करे. इस महामारी से केवल आपका नुकसान नहीं होगा आपके परिवार और आसपास आने वाले लोगों का भी बचना मुश्किल होगा. इस दौरान मृत्युंजय राय, धनजी चौरसिया, धनजी जी यादव, आनंद यादव, अमित खरवार, कमलेश वर्मा, रिंकू यादव, जय प्रकाश यादव, विश्वकर्मा साहनी, मानवेंद्र प्रताप सिंह,

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version