शहर और गांव में लोगों को प्रशासन ने बनायी भोजन पहुंचाने की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जरुरतमंद लोगों तक फूड पैकेट और राशन किट का सुनियोजित ढंग से करने पर विशेष जोर दिया है. बताया कि निजी तौर पर फूड पैकेट/किट बाटने वालों को भी सरकारी व्यवस्था में जोड़ कर इस प्रकार बांटा जाये कि जिसको वास्तव में भोजन की जरूरत है उन तक अवश्य पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 7:31 AM
an image

वाराणसी. जिलाधिकारी ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जरुरतमंद लोगों तक फूड पैकेट और राशन किट का सुनियोजित ढंग से करने पर विशेष जोर दिया है. बताया कि निजी तौर पर फूड पैकेट/किट बाटने वालों को भी सरकारी व्यवस्था में जोड़ कर इस प्रकार बांटा जाये कि जिसको वास्तव में भोजन की जरूरत है उन तक अवश्य पहुंचे. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय सभागार में वीसी वीडीए, एडीएम, एसडीएम व एसीएम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों संग बैठक के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के कारण लॉक डाउन के दौरान जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जरुरतमंद लोगों तक फूड पैकेट और राशन किट का सुनियोजित ढंग से करने पर विशेष जोर दिया.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि निजी तौर पर फूड पैकेट/किट बाटने वालों को भी सरकारी व्यवस्था में जोड़ कर इस प्रकार बांटा जाये कि जिसको वास्तव में भोजन की जरूरत है उन तक अवश्य पहुंचे.मुख्यत: झुग्गी झोपड़ी के लोग दिहाड़ी मजदूर, मुसहर आदि जो आश्रय स्थल तक नहीं आ सकते उन्हें कवर किया जाये. शनिवार से किट के वितरण के लिए एसीएम को निर्देशित किया कि थानों के माध्यम से स्थानीय मंत्री, विधायक अथवा पार्षदों व जन प्रतिनिधियों को जोड़ते हुए राशन किट का वितरण कराये.

अगले दो-तीन दिनों में वितरण का कार्य पूर्ण करा लें. उन्होंने पिण्डरा, राजातालाब व सदर के एसडीएम से अब तक वितरण किये गये फूड पैकेटों की जानकारी ली तथा बचे हुए क्षेत्रों में चिह्नित कर उन्हें भी राशन किट बांट दिये जायें. जहां राशन किट का वितरण कर दिया जाये, वहां फूड पैकेट का वितरण कम कर दिया जाये. 21 सेंटरों पर जहां 936 लोगों को कोरेंटाइन किया गया है उन्हें फूड पैकेट उपलब्ध कराये जायेंगे. इस दौरान बैठक में सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version