2006 में दर्ज हुआ था मुकदमा, 19 साल बाद गिरफ्तारी, जानें घोटाले का पूरा मामला

UP News: घोटाले की व्यापकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बलिया जिले में इस मामले में कुल 51 मुकदमे दर्ज किए गए थे.

By Shashank Baranwal | May 25, 2025 4:49 PM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश में हुए बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाले की जांच के तहत आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने बलिया में बड़ी कार्रवाई की. जिले के पंदह ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. EOW की वाराणसी इकाई के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने रविवार को बताया कि सिंह को शनिवार को पकड़ी थाना क्षेत्र स्थित उनके गांव सरया में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया.

2006 में दर्ज हुआ था मामला

मुन्ना सिंह उन 24 आरोपियों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ वर्ष 2006 में बलिया के सिकंदरपुर थाने में खाद्यान्न घोटाले के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. अब तक इस मामले में 19 गिरफ्तारियां हो चुकी थीं और सिंह की गिरफ्तारी 20वीं है.

यह भी पढ़ें- हज यात्रा पर भूलकर भी न ले जाएं ये चीजें, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

यह भी पढ़ें- ‘नीति आयोग की रिपोर्ट नहीं स्वीकार’ बीजेपी पर सांसद अवधेश प्रसाद ने साधा निशाना

30 लाख रुपये से अधिक का गबन

EOW के अनुसार, आरोपियों पर सरकारी योजनाओं के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और कूटरचना के जरिए 30 लाख रुपये से अधिक की धनराशि के गबन का आरोप है. ये गबन संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत काम के बदले अनाज स्कीम के तहत हुआ था, जो वर्ष 2000 से 2005 के बीच संचालित हुई थी.

6 हजार से अधिक आरोपी

घोटाले की व्यापकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बलिया जिले में इस मामले में कुल 51 मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें 6,049 लोगों को नामजद किया गया था. राज्य सरकार के निर्देश पर आठ मुकदमों की जांच CBI कर रही है, जबकि बाकी 43 मामलों की जांच EOW की वाराणसी इकाई को सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें- जाम की झाम से मिलेगी राहत, रोड कनेक्टिविटी होगी बूस्ट, 62 परियोजनाएं का खाका तैयार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version