Home Badi Khabar यूपी के प्रतापगढ़ में सपा नेता गुलशन यादव समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज, लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

यूपी के प्रतापगढ़ में सपा नेता गुलशन यादव समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज, लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

0
यूपी के प्रतापगढ़ में सपा नेता गुलशन यादव समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज, लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

Lucknow : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव सहित छह लोगों के खिलाफ सोमवार को छेड़छाड़, लूट और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिद्वंद्वी है गुलशन यादव. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने बताया कि कुंडा कोतवाली क्षेत्र के कबडियागंज निवासी काजल सिंह नामक महिला ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार 16 अप्रैल की शाम को उसका पड़ोसी गुलशन यादव पांच लोगों के साथ उसके घर आया और अपने मकान की पानी की टंकी खोले जाने को लेकर सवाल किया. उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि घटना के दौरान गुलशन यादव और उसके साथियों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उसे घर से बाहर घसीट कर मारा पीटा. इसके अलावा उसके पति राजेंद्र सिंह की जेब से एक हजार रुपये निकाल लिए और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

रोहित मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर गुलशन यादव समेत छह लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़, लूट और मारपीट के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि गुलशन यादव कभी राजा भैया के करीबी लोगों में था लेकिन हाल के वर्षों में दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता उत्पन्न हो गई. गुलशन यादव ने वर्ष 2022 में राजा भैया के खिलाफ कुंडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा था. 2022 के इस चुनाव में राजा भैया ने करीब 30 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. तब राजा भैया को 99,612 वोट और गुलशन यादव को 69,297 वोट मिले थे. इस सीट पर दूसरे नंबर पर सपा उम्मीदवार थे. इसके बाद तीसरे नंबर पर बीजेपी थी. बीजेपी उम्मीदवार सिंधुजा मिश्रा को केवल 16,455 वोट मिले थे.आपको बता दें कि राया भैया 1993 से लगातार इस सीट पर विधायक हैं.

Also Read: UP News : सपा ने निकाय चुनाव से पहले संगठन में फेरबदल किया, बरेली – प्रतापगढ़ में जिला अध्यक्ष बदले

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version