
Highest Shopping Mall in Asia: लखनऊ, भारत के हजारों मॉल्स को देखने के बाद आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर भारत का सबसे ऊंचा मॉल कहां है और कौन सा है. तो बता दें, अभी तक ऐसा कोई मॉल देश में नहीं है, लेकिन जल्द ही नोएडा को इसका अवसर प्राप्त होने वाला है. 2025 तक थोड़ा आपको इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश के नोएडा में भारत का सबसे ऊंचा मॉल 2025 तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. साया स्टेटस नाम से, भारत का सबसे ऊंचा मॉल साया ग्रुप द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 129 में बनाया जाएगा.चलिए आपको अब इस माल बारे में बताते है.