Home Badi Khabar UP News: स्वास्थ्य विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 18 जिलों में नये सीएमओ तैनात

UP News: स्वास्थ्य विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 18 जिलों में नये सीएमओ तैनात

0
UP News: स्वास्थ्य विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 18 जिलों में नये सीएमओ तैनात

लखनऊ: यूपी के स्वास्थ्य विभाग में 18 जिलों में नये सीएमओ तैनात किये गये हैं. फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, सोनभद्र, औरैया, बागपत, मैनपुरी, अयोध्या, अमेठी, गाजीपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, सीतापुर, मीरजापुर, मऊ, अमरोहा, ललितपुर और श्रवास्ती को नये सीएमओ मिले हैं. वहीं बस्ती जिला चिकित्सालय में नये प्रमुख अधीक्षक की तैनाती की गयी है.

Up news: स्वास्थ्य विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 18 जिलों में नये सीएमओ तैनात 4
Up news: स्वास्थ्य विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 18 जिलों में नये सीएमओ तैनात 5
जिलों को मिले नये सीएमओ

डॉ. अशोक कुमार को फतेहपुर, डॉ. गीतम सिंह को हमीरपुर, डॉ. रोहतास कुमार को हरदोई, डॉ. अश्वनी कुमार को सोनभद्र, डॉ. सुनील कुमार वर्मा को औरैया, डॉ. महावीर सिंह को बागपत, डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता को मैनपुरी, डॉ. संजय जैन को अयोध्या, डॉ. अंशुमान सिंह को अमेठी, डॉ. देश दीपक पाल को गाजीपुर, डॉ. रामबदल राम को फिरोजाबाद, डॉ. राजीव अग्रवाल को मुरादाबाद, डॉ. हरपाल सिंह को सीतापुर, डॉ. सीएल वर्मा को मीरजापुर, डॉ. नंद कुमार को मऊ, डॉ. सत्यपाल सिंह को अमरोहा, डॉ. अजय प्रताप सिंह को श्रावस्ती का सीएमओ बनाया गया है.

मंडलीय अपर निदेशक के पद पर नई तैनाती

सीएमओ अयोध्या रहे डॉ. अजय राजा को मंडलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज, सीएमओ मऊ रहे डॉ. नरेश अग्रवाल को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बस्ती, सीएमओ अमरोहा रहे डॉ. राजीव सिंघल को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय मेरठ, सीएमओ मीरजापुर रहे डॉ. राजेंद्र गुप्ता को वरिष्ठ परामर्शदाता टीबी सप्रु चिकित्सालय प्रयागराज, सीएमओ फतेहपुर रहे डॉ. सुनील भारतीय को अपर निदेशक लखनऊ मंडल, सीएमओ सीतापुर रहीं डॉ. मधु गैरोला को अपर निदेशक कानपुर मंडल, सीएमओ गाजीपुर रहे डॉ. हरगोविंद सिंह को अपर निदेशक आजमगढ़ मंडल, सीएमओ बागपत रहे डॉ. दिनेश कुमार को अपर निदेशक मुरादाबाद मंडल, सीएमओ श्रावस्ती रहे डॉ. शारदा प्रसाद तिवारी को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय जौनपुर, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी आगरा रहे डॉ. पवन कुमार अरुण को अपर निदेशक अयोध्या मंडल बनाया गया है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version