Home Badi Khabar यूपी चुनाव में भाजपा के 1.63 लाख ‘सेनानी’ जमीनी स्तर पर करेंगे पार्टी को मजबूत

यूपी चुनाव में भाजपा के 1.63 लाख ‘सेनानी’ जमीनी स्तर पर करेंगे पार्टी को मजबूत

0
यूपी चुनाव में भाजपा के 1.63 लाख ‘सेनानी’ जमीनी स्तर पर करेंगे पार्टी को मजबूत

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने जमीनी स्तर पर मजबूती पाने के लिए एक रणनीति बनाई है. उसने प्रदेश भर में 1.63 लाख बूथ प्रमुख नियुक्त करने का फैसला लिया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि भाजपा का हमेशा से यही मानना रहा है कि वह जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करेगी. इसी के तहत अब तक सूबे में कुल 50 लाख पन्ना प्रमुख तैनात किए गए हैं. अब इसी कड़ी में प्रदेश भर में 1.63 लाख बूथ प्रमुख नियुक्त किये जायेंगे.

उन्होंने बताया कि इन बूथ प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी कि वे पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती दें. इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि इन बूथ प्रभारियों पर पार्टी को जीत दिलाने की अहम जिम्मेदारी होगी. वे अपने बूथ के हर मतदाता को पार्टी के कार्यों और विशेषताओं से परिचित कराएंगे. साथ ही, प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल के सभी कार्यों का भी प्रचार-प्रसार करेंगे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version