Home Badi Khabar Bareilly News: हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, लाखों का सामान लूटकर फरार

Bareilly News: हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, लाखों का सामान लूटकर फरार

0
Bareilly News: हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, लाखों का सामान लूटकर फरार

Bareilly News: बरेली के एक गांव में आधा दर्जन बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने यहां एक परिवार को बंधक बनाकर घंटों लूटपाट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

दरअसल, देहात के थाना भुता क्षेत्र के गांव कीरतपुर निवासी नीरज पटेल ने बताया, कि वह परिवार के साथ रात में सो रहे थे. इसी दौरान लगभग रात 12 बजे हथियारों से लैस बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस गए. बदमाशों की आहट पर नीरज पटेल की मां सुखदेवी जाग गई. उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने तमंचे के दमपर उन्हें बंधक बना लिया.

घर में बदमाशों की आहट से जब उनकी पत्नी राधा देवी जागी, तो राधा देवी को भी तमंचे के बल पर हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया. बदमाश कमरे का ताला तोड़कर संदूक में रखी 22 हजार की नगदी, एक सोने की चेन, सोने की अंगूठी, दो जोड़ी कुंडल, चांदी की दो जोड़ी पाजेब और अन्य कीमती सामान लूट कर फरार हो गए.

Also Read: Bareilly News: बरेली में बदमाशों ने तीन घरों में की लाखों की लूटपाट, फायरिंग में पिता-पुत्र समेत तीन घायल

सूचना पर सीओ फरीदपुर रात में ही डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बदमाशों की तलाश की. मगर कोई हाथ नहीं आया. हालांकि, अभी भी पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version