Home Badi Khabar BJP के लिए जयंत चौधरी से ज्यादा फायदेमंद ओपी राजभर, बीजेपी के आंतरिक सर्वे में खुलासा

BJP के लिए जयंत चौधरी से ज्यादा फायदेमंद ओपी राजभर, बीजेपी के आंतरिक सर्वे में खुलासा

0
BJP के लिए जयंत चौधरी से ज्यादा फायदेमंद ओपी राजभर, बीजेपी के आंतरिक सर्वे में खुलासा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के लिए मिशन 80 को पूरा करने में राष्ट्रीय लोकदल से ज्यादा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मुफीद है. भाजपा के आंतरिक सर्वे में सामने आया है कि रालोद के प्रभाव वाले पश्चिमी यूपी के क्षेत्रों में भाजपा पहले से मजबूत हैं. जबकि सुभासपा से गठबंधन करने पर भाजपा को पूर्वांचल में पांच से छह सीटों पर फायदा होगा. नतीजन भाजपा ने आगामी चुनाव में सुभासपा से गठबंधन करने के लिए कदम बढ़ाते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को कमान सौंपी है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा नेतृत्व किसी भी तरह की गलतफहमी में नहीं हैं. नेतृत्व का मानना है कि यूपी में मुकाबला बहुत कड़ा होगा. सभी विपक्षी दल भाजपा को हराने के लिए एकजुट होंगे ऐसे में भाजपा के लिए अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए करो या मरो के सिद्धांत पर पूरी ताकत लगानी होगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version