भारत-पाक तनाव के बीच प्रसिद्ध नौचंदी मेला स्थगित, जानें कब लगेगा मेला
India Pakistan Conflict: यूपी के मेरठ जिला प्रशासन ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रसिद्ध नौचंदी मेले को अगले कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है.
By Shashank Baranwal | May 9, 2025 9:48 AM
India Pakistan Conflict: ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष शुरु हो गया है. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है. अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि तनावपूर्ण माहौल युद्ध में भी तब्दील हो सकता है. ऐसे में यूपी के मेरठ जिला प्रशासन ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रसिद्ध नौचंदी मेले को अगले कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, नौचंदी मेले का आयोजन 15 मई से होने वाला था, जिसे आगे की तारीख के लिए बढ़ा दिया गया है.
15 मई से मेले लगाने की थी तैयारी
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए नौचंदी मेले की शुरुआत संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जब हालात सामान्य होंगे, तभी मेले की तारीख तय की जाएगी. पहले यह मेला मई के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने के कारण इसकी तिथि 15 मई तक के लिए टल गई थी.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते नौचंदी मेले के आयोजन पर भी असर पड़ा है. नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने जानकारी दी कि सफाई, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. वर्तमान हालात को देखते हुए नौचंदी मेले को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .