मेरठ में दर्दनाक हादसा: फैक्ट्री की लिफ्ट में गर्दन फंसने से कारोबारी की मौत, 25 मिनट तक लिंटर में लटके रहे पिंटू

Meerut News: मेरठ के सूरजकुंड में स्पोर्ट्स कारोबारी हरविंदर सिंह की फैक्ट्री की लिफ्ट में गर्दन फंसने से दर्दनाक मौत हो गई. बिजली आने पर लिफ्ट चल पड़ी और वह लिंटर में फंस गए. 25 मिनट तक लटके रहे, अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

By Abhishek Singh | July 27, 2025 5:05 PM
an image

Meerut News: मेरठ के सूरजकुंड इलाके में शनिवार शाम स्पोर्ट्स कारोबारी हरविंदर सिंह उर्फ पिंटू (63) की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपनी फैक्ट्री की माल ढुलाई वाली ओपन लिफ्ट से दूसरी मंजिल पर जा रहे थे, तभी अचानक बिजली चली गई. लिफ्ट रुकने पर उन्होंने नीचे झांककर देखा और इसी दौरान बिजली आ जाने से लिफ्ट चल पड़ी, जिससे उनकी गर्दन लिफ्ट और लिंटर के बीच फंस गई.

लिफ्ट और लिंटर के बीच 25 मिनट तक फंसे रहे, CCTV में दिखा दर्दनाक दृश्य

हरविंदर करीब 25 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. कर्मचारियों को जब तक CCTV से यह पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. स्टाफ और आसपास के लोगों ने मिलकर रॉड की मदद से लिफ्ट को धकेला और उन्हें बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

स्टाफ और व्यापारियों ने अस्पताल पहुंचाया, पर नहीं बच पाए पिंटू

कर्मचारियों ने हरविंदर को गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

व्यापार संघ में शोक, मेरठ विकास प्राधिकरण ने जताई चिंता

सूरजकुंड व्यापार संघ के अध्यक्ष अनुज सिंघल ने बताया कि पिंटू दो बेटों और एक बेटी के पिता थे. उन्होंने नीकैप और एल्बो बनाने की फैक्ट्री स्थापित की थी. वहीं, मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय मीना ने कहा कि लिफ्ट का कंप्लीशन सर्टिफिकेट निर्माण निरीक्षण के बाद ही जारी होता है. लिफ्ट की क्षमता और सुरक्षा इलेक्ट्रिसिटी सेफ्टी डिपार्टमेंट की देखरेख में होती है.

‘अंकल फंसे थे… गर्दन से खून निकल रहा था’ – पड़ोसी सन्नी की गवाही

प्रत्यक्षदर्शी सन्नी ने बताया कि उन्होंने शोर सुनकर लिफ्ट की ओर दौड़ लगाई. वहां जाकर देखा तो हरविंदर की गर्दन चैनर लिफ्ट के दरवाजे में फंसी थी और खून निकल रहा था. लोगों ने लिफ्ट को रॉड से हटाकर उन्हें बाहर निकाला.

परिजन नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम, पुलिस ने मनाया

शुरुआत में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद वे तैयार हुए. हरविंदर की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

मेरठ में लिफ्ट हादसों की लंबी फेहरिस्त

5 दिसंबर 2024: शास्त्रीनगर स्थित कैपिटल अस्पताल में लिफ्ट गिरने से करिश्मा हूण की मौत

14 मार्च 2025: वेव सिनेमा में 12 लोग लिफ्ट में फंसे

13 जुलाई 2025: सुपरटेक पामग्रीन में दो लोग लिफ्ट खराब होने से फंसे

संबंधित खबर और खबरें

यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version