मेरठ में तीन मासूमों की दर्दनाक मौत से हड़कंप, पानी भरे प्लॉट में मिले शव

Meerut News: मेरठ के सिवाल खास में लापता तीन बच्चों के शव पानी भरे प्लॉट से मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस चौकी का घेराव किया. अधिकारियों के समझाने पर पोस्टमार्टम को राजी हुए. पुलिस ने जांच कर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया.

By Abhishek Singh | August 4, 2025 6:28 PM
an image

Meerut News: मेरठ जिले के सिवाल खास कस्बे में रविवार सुबह लापता हुए तीन मासूम बच्चों के शव सोमवार को एक पानी से भरे खाली प्लॉट से बरामद किए गए. बच्चों की पहचान शिवांश, ऋतिक और मानू के रूप में हुई है. तीनों बच्चे संदिग्ध हालात में गायब हुए थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने जानी थाना में दर्ज कराई थी. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन अगली सुबह बच्चों की लाशें मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

शव देखकर दहाड़ें मारकर रो पड़े परिजन, चौकी का किया घेराव

जब पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो तीनों बच्चों की हालत देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. गुस्से में आकर उन्होंने सिवाल चौकी का घेराव कर लिया और शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. मौके पर भारी हंगामा हुआ, जिसे शांत कराने के लिए पुलिस अधिकारियों और कस्बे के जिम्मेदार लोगों को हस्तक्षेप करना पड़ा.

हत्या की आशंका: परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

बच्चों की रहस्यमयी मौत पर परिजनों ने सवाल खड़े करते हुए हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि मासूमों को मारकर प्लॉट में फेंका गया है. इससे पहले भी इलाके में बच्चों की संदिग्ध मौतें हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

सीओ और एसपी मौके पर पहुंचे, कार्रवाई का भरोसा

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सरधना और एसपी देहात फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी महेश राठौर और चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान ने परिजनों से बात कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए राजी किया. अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है.

इलाके में मातम और डर का माहौल

तीनों बच्चों की मौत के बाद पूरे कस्बे में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय लोग भय और गुस्से में हैं. बार-बार उठते सवाल यह संकेत दे रहे हैं कि क्षेत्र में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही बरती जा रही है. अब देखना है कि पुलिस जांच में क्या सच सामने आता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version