शादी की बात करने पर सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी मौलाना गिरफ्तार

Crime News: SHO योगेश चन्द्र ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म, धमकी, ब्लैकमेल और गर्भपात से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

By Shashank Baranwal | May 17, 2025 9:43 AM
an image

Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म, धमकी और ब्लैकमेल के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मौलाना को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई लोहिया नगर थाना क्षेत्र में की गई, जहां आरोपी मौलाना पर छात्रा को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करने का आरोप है.

नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

आरोपी की पहचान मोबीनगर निवासी मौलाना अहमद हुसैन के रूप में हुई है. लोहियानगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) योगेश चन्द्र के अनुसार, पीड़िता की उम्र 21 वर्ष है और वह एक कॉलेज की छात्रा है. छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले उससे दोस्ती की, फिर उससे शारीरिक संबंध बनाए.

यह भी पढ़ें- ईंट भट्टों पर काम कर रहे थे बांग्लादेशी, पुलिस हिरासत में 90 अवैध नागरिक

यह भी पढ़ें- LPG Gas Price Today: UP में आज रसोई गैस की क्या है कीमत? देखें अपने जिले का ताजा रेट

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

पीड़िता का कहना है कि वह लगातार दो सालों तक आरोपी की धमकियों के चलते चुप रही. इस दौरान मौलाना ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और संबंध बनाए रखने का दबाव डाला.

गैंगरेप और गर्भपात के आरोप

शिकायत में छात्रा ने यह भी दावा किया कि जब उसने मौलाना से शादी की बात की, तो वह उसे शहर के एक अन्य थाना क्षेत्र में ले गया, जहां उसके चार साथियों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके अलावा, जब उसे गर्भवती होने की जानकारी मिली, तो मौलाना ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया.

आरोपों की हो रही जांच

SHO योगेश चन्द्र ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म, धमकी, ब्लैकमेल और गर्भपात से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस अन्य आरोपों की गहनता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- पछुआ हवाओं ने बढ़ाई तपिश, 25 से ज्यादा जिलों में लू की चेतावनी, यहां बारिश और वज्रपात के आसार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version