मेरठ में खौफनाक क़त्ल का खुलासा: दुष्कर्म के बाद ईंट से कूचकर हत्या, रिक्शा चालक गिरफ्तार

Meerut Murder News: मेरठ के गांधी बाग स्थित खंडहर में महिला की नृशंस हत्या का खुलासा हुआ है. रिक्शा चालक करतार सिंह ने शक में महिला से दुष्कर्म कर ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी. आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने रिक्शा और साक्ष्य बरामद किए हैं.

By Abhishek Singh | June 14, 2025 3:32 PM
an image

Meerut Murder News: मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक खंडहर में महिला की नृशंस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतका की पहचान खतौली निवासी एक महिला के रूप में हुई, जो पिछले तीन महीने से एक रिक्शा चालक के साथ रह रही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले का खुलासा करते हुए चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे हैं.

खंडहर में मिला खून से लथपथ शव, सिर व चेहरे पर गंभीर चोटे

सोमवार 9 जून को गांधी बाग चौराहे के पास एक सुनसान खंडहर में महिला का शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ. शव अर्द्धनग्न अवस्था में था और सिर व चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे. महिला की पहचान नहीं हो पा रही थी, इसलिए शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस ने जांच शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सिर पर ईंट या भारी वस्तु से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी करतार सिंह गिरफ्तार, रिक्शा चालक निकला हत्यारा
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने जागृति विहार निवासी करतार सिंह को गिरफ्तार किया. वह पेशे से रिक्शा चालक है और घंटाघर इलाके में फुटपाथ पर रहता है. पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने महिला की हत्या की है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

शक में की दरिंदगी: पहले किया दुष्कर्म, फिर मार डाला

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, आरोपी को शक था कि महिला के किसी और से भी संबंध हैं. इसी शक में उसने पहले महिला को नौचंदी मेला घुमाने का झांसा देकर खंडहर में ले गया, जहां पहले उसने दुष्कर्म किया और फिर ईंट से सिर और चेहरे पर प्रहार कर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी चुपचाप रिक्शा लेकर वहां से भाग गया.

रिक्शे में बैठाकर ले गया खंडहर में, फिर की हत्या

7 जून की रात आरोपी करतार सिंह ने महिला को मेला दिखाने के बहाने अपने रिक्शे में बैठाया और गांधी बाग के खंडहर तक ले गया. वहां सुनसान जगह देखकर उसने अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद जब महिला ने विरोध किया या उसे शक हुआ कि वह उसे छोड़ देगी, तब उसने ईंट से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में रिक्शा लेकर फरार हो गया.

फुटपाथ पर साथ रहते थे, महिला की मानसिक हालत थी कमजोर

पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और तीन महीने पहले अपने घर खतौली से निकल गई थी. उसकी मुलाकात घंटाघर चौराहे पर करतार सिंह से हुई थी. दोनों वहीं रहने लगे और फुटपाथ पर सोते थे. करतार सिंह का परिवार उससे अलग रहता था और वह रिक्शे में ही दिन-रात गुजारता था.

सीसीटीवी बना सुराग, पुलिस ने 72 घंटे में किया खुलासा

पुलिस को जब महिला का शव मिला, तो इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. घंटाघर इलाके में एक कैमरे में महिला को करतार सिंह के साथ जाते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया रिक्शा, खून से सनी शर्ट और वारदात में इस्तेमाल की गई ईंट बरामद कर ली गई. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शाम को अंतिम संस्कार किया गया.

इस जघन्य हत्याकांड ने मानवता को झकझोर दिया है. एक मानसिक रूप से कमजोर महिला को सहारा देने के नाम पर उसके साथ विश्वासघात और वहशियाना बर्ताव किया गया. यह मामला न केवल अपराध की गंभीरता को उजागर करता है, बल्कि समाज के उस स्याह पक्ष की भी याद दिलाता है जहां असहाय और कमजोर महिलाएं सबसे अधिक शोषण का शिकार होती हैं. पुलिस की तत्परता से आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि ऐसे दरिंदों की मानसिकता को कैसे बदला जाए?

संबंधित खबर और खबरें

यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version